भितरवार।लोहारी घाट से रेत भरकर जा रहे डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, एक की मौके पर मौत दो घायल ग्वालियर रेफार।
भितरवार। भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोहारी से होकर निकली सिंध नदी में निरंतर हो रहे रेत के अवैध परिवहन ने थाना क्षेत्र के ग्राम रायचौरा निवासी 32 वर्षीय युवक की जान ले ली, तो उसके साथ बाइक पर डीजल लेकर घर वापस आ रहे दो साथी युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिसमें एक युवक की गंभीर हालत होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक युवक के स्वजनों को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने रेत के अवैध परिवहन पर आक्रोश दिखाते हुए युवक की मौत को लेकर भितरवार साखनी मुख्य सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया है. वहीं मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि
 भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम रायचौरा निवासी सत्येंद्र सिंह जाटव( 32) शुक्रवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे अपनी प्लैटिना मोटरसाइकिल से  खेतों में जुताई कर रहे ट्रैक्टर में डीजल लेने के लिए अपने पास में ही रहने वाले मंसाराम जाटव (40) पुत्र बादाम सिंह जाटव एवं 24 वर्षीय पर्वत सिंह पुत्र कल्लू राम जाटव के साथ साखनी तिराहा आया हुआ था.जहां से डीजल लेकर तीनों अपनी प्लैटिना बाइक से घर वापस जा रहे थे, तभी लोहारी घाट की ओर से अवैध रूप से रेत भरकर अंधाधुंध चले आ रहे डंपर ने तीनों बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी.जिससे गांव से कुछ दूरी पर घटित हुई उक्त सड़क दुर्घटना में सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, वही मंसाराम और पर्वत सिंह घायल हो गए. वही मौके का फायदा उठाकर उक्त डंपर चालक डंपर को लेकर भाग खड़ा हुआ. वहीं उक्त घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को और 108 एंबुलेंस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की सहायता से मृतक युवक और दोनों घायलों को सामुदायिक अस्पताल लेकर आए जहां इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक ने उक्त 32 वर्षीय युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल मंसाराम को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया. इस दौरान घटना में घायल पर्वत सिंह ने अपने बयानों में बताया कि रेत से भरा हुआ डंपर बहुत तेज गति से आ रहा था और चालक उसको लापरवाही से चला रहा था, जिस ने टक्कर मार दी. वहीं उक्त घटना के संबंध में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वहीं मृतक युवक के सब को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक अस्पताल  के पीएम हाउस में रखवा दिया गया. वही घटना स्थल पर उपस्थित हुए परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए रेत के अवैध परिवहन और उत्खनन पर रोक लगाने की मांग करते हुए जाम लगा दिया है तहसीलदार ने उनकी मांग पर कार्यवाही करने आश्वासन दिया ।



टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
ओबीसी महासभा के बनाए विभिन्न मण्डल अध्यक्ष घोषणा, रामविहारी बने किसान ओबीसी महासभा के मण्डल अध्यक्ष मछ्ण्ड
चित्र