डबरा।शास्त्री जी व गांधी जी की सत्‍य और अहिंसा की विचारधारा पर आधारित देश- रंगनाथ तिवारी
  डबरा। महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के इस मौके पर कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी व जिला ग्वालियर ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी जी के साथ युथ कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू राजोरिया, सेवा दल के अध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी ने प्रतीमा पर माल्यार्पण कर गांधी जी के नारे लगाए ।वहीं जिला ग्वालियर ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी ने अपने अंदाज में विचार रखे उन्होंने कहा कि  गांधी जी की सत्‍य और अहिंसा की विचारधारा पर आधारित है महात्मा गांधी ने हमेशा लोगों के बीच समानता के विचार को बढ़ावा दिया ।उन्होंने एससी एसटी के उत्थान के लिए काम किया और उन्हें 'भगवान की संतान' नाम दिया। समाज में समानता के महत्त्व दिया है बापू हमेशा अहिंसा में विश्वास करते थे और उन्होंने जीवन भर अहिंसा का पालन करने का उपदेश दिया ।आजादी की लड़ाई में अहिंसा ही भारतवासियों का सबसे बड़ा हथियार था। इस पर जोर देते हुए समाज के लिए अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए  कोरोना महामारी पूरे विश्व के लिए एक बेहद मुश्किल चुनौती थी और ऐसे समय में भारत ने वैक्‍सीन, पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइज़र और दवाओं के उत्पादन में पूरे विश्व की मदद की। कोरोना महामारी से भारत की लड़ाई और आत्मनिर्भरता बनाए रखा । किसान के नेता लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती भी मनाई गई तिवारी जी ने कहा जो नारा शास्ती ने किसानों के लिए दिया जय जावन जय किसान  इस भारत भूमि पर किसान ही अन्न दाता हैं इसीलिए हमें उम्मीद है कांग्रेस ही उसके बताए हुए मार्ग पर चल रही है आगे जाकर सरकार भी प्रदेश में कांग्रेस की बनेगी ।मौके पर , पीसीसी सदस्य घनश्याम भार्गव,अशोक नगरिया, वीरेंद्र पचोखरा, सुनील चतुर्वेदी, बृंदावन कोरी,कोमलसाहू, राकेशरावत, सुबेदार बिजौल, संजय शर्मा, बटी राजपूत, विधायक पुत्र राहुल राजे श्रीमती रीनू परसेडिया, सरदार कुशवाह, धमेंद्र गुर्जर , सतेंद्र जैन,देवबंसल,श्रीमती शारदा जाटव, जावेद बेग,जमील खान,प्रमोद प्रजापति, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र