डबरा।अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के संभागीय कार्यालय पर मनाई शास्त्री व गांधी जयंती।
 डबरा।अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के संभागीय कार्यालय पर मनाई शास्त्री व गांधी जयंती वार्ड क्रमांक 16 रामगढ़ रोड डबरा जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की छाया चित्र पर माला चढ़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा कार्यक्रम माननीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री एवं माननीय सुरेंद्र चौधरी पूर्व मंत्री एवं प्रांतीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी विभाग भोपाल के आव्हान पर मनाई गई जिसका संचालन करते हुए महाराज सिंह राजोरिया प्रांतीय संयोजक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एस सी विभाग  के द्वारा किया गया जिसमें राजोरिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रपिता एवं शास्त्री जी के द्वारा ऐसे कार्य किए गए उनकी प्रशंसा देश ही नहीं विदेश भी करता है तथा हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं उक्त कार्यक्रम में उपस्थित मंगल सिंह राजोरिया भगवान लाल कुशवाहा  बलवीर सिंह धोरेलिया गजेंद्र सिंह जाटव मुकेश पाल बलवेंद्र सिंह राजोरिया आदत राजोरिया प्रशांत कल्लू बल्ली छन्नू  सुरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे अंत में बच्चों को मिठाइयां बांटी गई ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
ग्वालियर।महिला पुलिस कर्मियों हेतु डीआरपी लाईन ग्वालियर में निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर चैकअप कैम्प का आयोजन सम्पन्न।
चित्र
मुरैना।मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 29 मई,2023 को सम्पन्न।
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र