डबरा।भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के कोरोना रक्षक सम्मान पत्र समारोह सम्पन्न ।
डबरा। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के कोरोना रक्षक सम्मान पत्र समारोह आयोजित किया जिसमें मुख्यातिथि  धूमेश्वर धाम के महामंडलेश्वर श्री अनिरुद्ध वन जी महाराज , विशेष अतिथि  डॉ आर पी शर्मा  सचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी ग्वालियर, प्रदीप शर्मा अनुविभागीय अधिकारी डबरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में उन  सभी सामाजिक संस्थाओं और समाज सेवियों का सम्मान किया ।  रेडक्रॉस सोसायटी ग्वालियर के सचिव ने लेपटॉप के माध्यम से राक्तदान व राक्त के क्या शरीर के लिए महत्वपूर्ण है उस जानकारी को साजा किया, इसके बाद   भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी डबरा के सचिव लोकप्रिय समाज सेवी  दीपक भार्गव ने जानकारी देते हुए कहा कि जिन्होंने कोरोना काल में वेक्सिनेशन शिविर लगये थे  इस कार्यक्रम में 38 संस्थाओं ने 80 कैंप लगाएं और 700 लोगों  का सहयोग प्राप्त हुआ इस दौरान लगभग 24000 वैकशीन लगाई गई। उसके बाद मुख्य अतिथि श्री महाराज जी ने कहा कि संस्थाओं ने इस विपरीत समय में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों की जीवन को बचाने का कार्य किया है यही मानवता की सेवा है  कार्यक्रम की एसडीएम प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया की लोगों ने संस्थाओं ने और समाजसेवियों ने कैंप लगाकर लोगों के जीवन की रक्षा की है इसलिए उनको सभी एम एस बिशौटिया, सुनील मुद्गल, भरत शर्मा, भरत रावत, हरीशंकर साहू  कमलेश सोनी श्याम सोनी राजेश सोनी,गगनसक्सेना भारत भूषण शर्मा, सलिल श्रीवास्तव व

अन्य पत्रकार साथी, गणमान्य नागरिक समाजसेवी, कोरोना रक्षक प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन संदीप सैनिक ने किया इस अवसर पर कोषाध्यक्ष बसंत कुकरेजा लोकेश अग्रवाल एवं समस्त संस्थाओं के पदाधिकारी और समाजसेवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र