शिवपुरी। तथाकथित पत्रकार पर एससी एसटी एक्ट व420,506,323अन्य धाराओं के साथ केस दर्ज पत्रकार पुलिस की गिरफ्त से फरार पत्रकारिता करते समय एससी-एसटी वर्ग को सावल करते हरिजन शब्द का करता था इस्तेमाल ।
 तथाकथित पत्रकार अजय राज सक्सैना पर 420 और एससी/एसटी का मामला दर्ज । पत्रकार पुलिस की गिरफ्त से फरार  पत्रकार करता  हरिजन शब्द का इस्तेमाल ।


शिवपुरी । सिटी कोतवाली से आ रही हैं कि कोतवाली पुलिस ने एक तथाकथित पर मामला दर्ज किया हैं। अपने आप को पत्रकार बताने वाले अजय राज सक्सैना ने एक आदिवासी की बीच बाजार बााइक छीन ली और मारपीट करते हुए जाति सूचक गालियां दी। मामले का शिकायती आवेदन एसपी को सौंपा गया था जांच उपरांत मामला दर्ज किया गया हैं।  जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को आवेदक जगत सिंह आदिवासी निवासी अर्जुन गांवा थाना सुरवाया ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एक आवेदन सौंपा इस आवेदन के अनुसार प्रार्थी ने  वाहन फायनैंस कराया था जिसकी किश्ते समय पर चुकता कर रहा था लेकिन विगत दिनो जब प्रार्थी का भाई अपनी धर्मपत्नि के साथ शिवपुरी बाजार खरीददारी करने आया तथी अजयराज सक्सैना व उसके 4 पांच साथी आए व मेरे भाई की पत्नि को मोटरसाइकिल से जबरन अभद्रता की और हाथ पकड गाडी से गिरा दिया।जब प्रार्थी के भाई ने पत्नि के साथ अभद्रता का विरोध किया तो इन सभी ने मारपीट शुरू कर दी व बाइक को छिना कर ले गए और बोले की तेरी किश्ते बाकी हैं। अब तुझे जुर्माना सहित बकाया भुगतान करना होगा।  इसके बाद से उसका भाई अपनी गाडी वापसी  मांगने जाता हैं तो उसे यह कहकर भगा दिया जाता था कि पैसा चाहिए जब गाडी मिलेगी,मेरे को जाति सूचक गालिया दी जाती थी। प्रार्थी का कहना था कि में मजदूरी कर अपना पेट पालता हूं। महोदय से निवेदन है कि इस मामले में जांच कर उचित कार्यवाही करे। इस शिकयती आवेदन को पुलिस अधीक्षक  ने कोतवाली जांच हेतु भेजा जिस पर टीआई कोतवाली ने जांच करते हुए आरोपी अजय राज सक्सैना व अनुज शर्मा पर सहित SC ST एक्ट 420 506,323,34 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं।  पत्रकार फरार हो नेताओं मंत्रियों की शरण में है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र