दतिया(रामकुमारश्रीवास्तव)कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु मास्क एवं वैक्सीन ढ़ाल एवं तलवार का काम करेगी - श्री धाकड़

कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु मास्क एवं वैक्सीन ढ़ाल एवं तलवार का काम करेगी - श्री धाकड़

प्रभारी मंत्री ने दतिया में तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

दतिया। (पंचमहलकेसरी अखबार) मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने शनिवार को दतिया पहुंचकर कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिले में की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर कोरोना से बचाव हेतु लोगों को मास्क लगाने एवं टीकाकरण की समझाईश दें। जिससे कोरोना वायरस के नवीन वेरियट ओमीक्रान को रोका जा सके। प्रभारी मंत्री श्री सुरेश धाकड़ शनिवार को शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय दतिया के सभागार में कोरोना वायरस के नवीन वैरियट ओमीक्रान की रोकथाम के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में भाण्ड़ेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य, दतिया मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. राजेश गौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरबी कुरेले, सिविल सर्जन, डॉ. केसी राठौर, जनप्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सगण आदि उपस्थित थे। लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री धाकड़ ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिले में की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में ”मास्क हमारी ढ़ाल एवं वैक्सीन हमारी तलवार बनकर” सुरक्षा करेगी। इसके लिए लोगों को मास्क लगाने एवं लोगों को वैक्सीन लगाने हेतु प्रोत्साहित करना है। इस कार्य में पुलिस विभाग का भी सहयोग ले। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के अनुरूप सभी जिलों मंे प्रभारी मंत्री भ्रमण कर कोरोना की तीसरी लहर को रोकने हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेकर समीक्षा कर रहे है। इसी कड़ी में उनके द्वारा भी आज समीक्षा की गई है। उन्होंने जिले में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने हेतु की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमें लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक एवं सावधानी वरतने की सलाह देनी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का एक ही माध्यम है वह है मास्क हम सभी दुकानदारों से अपील कर उनसे आग्रह करें कि किसी भी उपभोक्ता को बिना मास्क के सामग्री न दें। दुकानदार स्वयं भी मास्क अवश्य लगायें और प्रत्येक दुकान पर पर्याप्त मात्रा में मास्क की व्यवस्था रखें जिससे कोई उपभोक्ता मास्क के बिना न रहे। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन एवं सेनेटाईजर का भी विशेष प्रबंध किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में स्थित मेडीकल ऑक्सीजन संयंत्रों पर कार्यरत कर्मचारियों एवं ऑपरेटरों के मोबाईल नम्बर भी सार्वजनिक किए जाए जिससे आपात स्थिति में परिजन उनसे सम्पर्क कर सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में उपयोग होने वाले उपकरणों के संबंध में शासन को भेजे गए मांग पत्र की एक प्रति उन्हें उपलब्ध कराई जाए। जिससे शासन स्तर पर चर्चा कर शीघ्र कार्यवाही कराई जा सके। लोक निर्माण राज्यमंत्री ने कहा कि दतिया जिला उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे होने के कारण बाहर से आने वाले लोगों की चैकिंग के साथ-साथ सैम्पलिंग भी कराई जाए। जनप्रतिनिधियों को बैठक की समय पर सूचना दें लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री धाकड़ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बैठक में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने हेतु समय पूर्व उन्हें सूचना भी आवश्यक रूप से दें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया ने कहा कि माँ पीताम्बरा माँई की कृपा से पूर्व में कोरोना काल के दौरान भी जिले में बेहतर व्यवस्थायें की गई। इसी प्रकार की व्यवस्थायें भी जिले में की जाए। उन्होंने बैठक में भाण्ड़ेर में महिला चिकित्सक की नियुक्ति की बात कही। बैठक के शुरू में पावर प्रजेनटेशन के माध्यम से जिले में कोरोना की तीसरी लहर की संभावन को देखते हुए की जा रही व्यवस्थाओं के साथ-साथ चिकित्सकों, पैरामेडीकल स्टॉफ एवं नर्सेज की व्यवस्था, मेडीकल ऑक्सीजन की सप्लाई, ऑक्सीजन कन्सलेटर वेटीलेटर, दवाआंे आदि की व्यवस्था बच्चों एवं नवजात शिशुओं के लिए कोरोना से बचाव हेतु वार्ड की व्यवस्था जिले में कोरोना की जांच लिये गए नमूनों की भी समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित एक ऑक्सीजन निर्माण संयत्र से एक हजार लीटर प्रति मिनिट के मान से जबकि दूसरे संयंत्र से 600 लीटर प्रति मिनिट के मान से मेडीकल लिक्वि़ड़ ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा। इसी प्रकार सेवढ़ा में भी 300 लीटर प्रति मिनिट ऑक्सीजन का निर्माण संयत्र से हो रहा है। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिले में सभी तैयारियां कर ली गई है। 295 बैड़ों पर ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्स्था की गई है। 40 बैड़ का आईसीयू बच्चों के लिए और 45 बैड़ का आईसीयू व्यस्कों के लिए बनाया गया है। इस दौरान 6 केएल ऑक्सीजन क्षमता का एलएमओ टैक के बारे में जानकारी दी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र