मुरैना। मीटर रीडिंग में लापरवाही के आरोप में 8 आउटसोर्स मीटर रीडर व 2 संविदा कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही।
• M.S.Bishotiya editor
मीटर रीडिंग में लापरवाही के आरोप में 8 आउटसोर्स मीटर रीडर व 2 संविदा कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही
मुरैना।मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से उपभोक्ताओं पर मीटर रीडिंग में लापरवाही का आरोप लगाया, मुरैना सर्कल में सबलगढ़ संभाग के जौरा वितरण केंद्र में कार्यरत दो आउटसोर्स मीटर संकेतक, पहाड़गढ़ वितरण केंद्र में कार्यरत तीन आउटसोर्स मीटर संकेतक और कालारस वितरण का आरोप लगाया. केंद्र में कार्यरत दो आउटसोर्स मीटर हस्ताक्षरकर्ताओं को तीन से सात दिन की वेतन कटौती दी गई है। इसी तरह मुरैना मंडल के अंबा संभाग के पोरसा वितरण केंद्र में कार्यरत दो संविदा कर्मचारियों के तीन दिन के वेतन की कटौती के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.महाप्रबंधक मुरैना श्री पी.के. शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक द्वारा मुरैना सर्किल की समीक्षा में मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने पर सात मीटर रीडर्स का वेतन काटने के निर्देश के अनुपालन में संबंधित मीटर रीडर्स पर फोटो के आधार पर कार्रवाई करने का नोटिस दिया गया है. मीटर रीडिंग डेटा साथ ही एक मीटर संकेतक को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने क्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि उपभोक्ताओं के परिसरों में मीटर रीडिंग सटीकता के साथ हो और उपभोक्ताओं को बिजली का भुगतान मीटर रीडिंग के आधार पर ही किया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि लॉयल्टी एप के माध्यम से मीटर संकेतकों के कार्य की निगरानी की जानी चाहिए और जो मीटर हस्ताक्षरकर्ता अपने कर्तव्यों का पालन करने में लापरवाही करते हैं, उन्हें सेवा से काट दिया जाना चाहिए।प्रबंध निदेशक ने कहा कि उपभोक्ता सेवा सर्वोपरि है। कंपनी उपभोक्ताओं को बेहतर और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने उपभोक्ताओं से जागरूक रहने को कहा है। जब उनके परिसरों की मीटर रीडिंग की जाती है, तो उन्हें मीटर साइनिफायर द्वारा ली गई रीडिंग और मीटर में दर्ज रीडिंग पर नजर रखनी चाहिए, ताकि सही भुगतान प्राप्त हो सके ।.