डबरा।पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस छोड़कर बसपा पुनः शामिल अब आने वाले समय विधानसभा चुनाव में होगा त्रिकोणीय मुकाबला।
पंचमहलकेसरीअखबार
डबरा। बहुजन समाज पार्टी से दो बार डबरा नगरपालिका अध्यक्ष पद पर आसीन रही श्रीमती सत्य प्रकाशी परसेडिया ने विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेसी पूर्व मंत्री लाखनसिंह यादव ने टिकट दिलवाने की केह कर अशोक सिंह कांग्रेस अध्यक्ष के सामने सदस्यता ली थी लेकिन कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने श्रीमती परसेडिया की पैरवी ना करते हुए श्री सुरेश राजे की पैरवी की और कांग्रेस से टिकट दे दिया।इसलिए कांग्रेस से अलग अलग रहने लगी और कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीमती सत्य प्रकाशी परसेडिया को मीटिंग व कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भी नहीं बुलाते थे। जिससे श्री मती परसेडिया अपमानित मेहसूस कर रही थी तो बसपा  में फिर से मन बनाया तो बसपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी जी के कान भी भरना शुरू कर दिया जिससे बसपा में शामिल नहीं करें लेकिन मध्यप्रदेश में बसपा का जनाधार बढ़ाने के लिए बसपा पदाधिकारीयों ने कार्यकर्ताओं को आन देखा कर बसपा में पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती सत्य प्रकाशी परसेडिया को बसपा की प्रदेश अध्यक्ष रामकंत पिप्पल जी व प्रदेश प्रभारी जी के समक्ष उपस्थिति में शामिल कर सदस्यता ली श्रीमती परसेडिया के  बसपा में शामिल होने से अब शहर डबरा विधानसभा में आने वाले दिनों चाहे नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव हो , या विधानसभा चुनाव त्रिकोणीय मुकाबला होगा वयोकि डबरा विधानसभा की जनता ने श्रीमती इमरती देवी सुमन का कार्यकाल भी देखा है और वर्तमान विधायक श्री राजे का भी कार्यकाल देख रहे हैं लेकिन जनता के विकास कार्य की वात और डबरा के नगरीय निकाय में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर के लिए कोई आवाज नहीं उठाते । इसलिए डबरा की जनता भी विधायक के रूप में तीसरे विकल्प पर विचार श्रीमती परसेडिया के लिए भी कर सकती हैं।  बसपा में शामिल होने पर प्रदेश कार्यालय सचिव सीएल गौतम जी, रामवीर कुशवाह जिला अध्यक्ष ग्वालियर सतीश मंडेलिया,पूर्व पार्षद बल्ली मौर्य, जीतेंद्र सुमन, सुरेश बघेल, जसमत बघेल, श्रीलाल केन,आदि बसपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र