डबरा। उत्तर प्रदेश में बसपा चुनाव की हर का बदला मध्यप्रदेश में बसपा के विधायक बनाकर लेंगे बदला---रमाकांत पिप्पाल। कार्यकर्ताओं में आया जोश श्रीमती सत्य प्रकाशी परसेडिया के बसपा में शामिल होने से बड़ी उम्मीदें।
 डबरा। बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब जी की 88 वी जंयती पर बसपा के कार्यकर्ताओं ने डबरा विधानसभा सूराज होटल डबरा में सोमवार 21/3/22को एक विचार संगोष्ठी आयोजित की जिसके मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश अध्यक्ष इंजिनियर रमाकांत पिप्पल थे विशेष अतिथि गंभीर सिंह नरवरिया संतोष गौड़ जिला ग्वालियर के जिला अध्यक्ष श्री राम वीर सिंह कुशवाहा जी  एवं कार्यक्रम आयोजिक श्रीमती सत्य प्रकाशी परसेडिया जी थी इस मौके पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब जी ने सोती हुई बहुजन समाज को जगाने का काम किया था और अपने जीवन काल में  बसपा को देश की तीसरी बहुजन समाज की तगत बना कर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उसके 88 वे जन्म दिन पर आज वे हमे जीवित दिखाई दे रहे हैं उनके  किये गये कार्य को बहुजन समाज कभी भुला नहीं सकता है  लेकिन इस करवा को  चलाने की अनुमति बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती जी को बना कर सौंपा गए बहन जी ने अपने जीवन काल में नि स्वार्थ से बहुजन समाज के लिए काम कर रही है और उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी बहुत तगत से चुनाव लड रही लेकिन कांग्रेस व भाजपा ने चारक्यनीति से समाजवादी पार्टी के लिए लोगों को गुमराह करने का काम किया जिससे बसपा की हर हुई लेकिन उत्तर प्रदेश की हर का बदला मध्यप्रदेश से 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में विधायक बनाकर लेंगे। वहीं विशेष अतिथि गंभीर सिंह नरवरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी मध्यप्रदेश में भाजपा कांग्रेस की आंखों में एक सुई की तरह चुवने का काम करती है जिससे पुरे भारतवर्ष में एस सी एसटी एक्ट एवं अन्य योजनाओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा बंद कर पिछड़े वर्ग एससी-एसटी वर्ग को योजनाओं बंद करने का काम किया है अगर आने वाले समय में बसपा के कार्यकर्ताओं ने विधायक चुनकर विधानसभा में नहीं भेजे तो आरक्षण भी जो बचा आरक्षण भी पुरी तरह से खत्म कर देंगे। वहीं जोन प्रभारी जसमत बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा हमें महापुरुष ने जो आदेश दिया है उस पर चलना होगा  हमने उत्तर प्रदेश की हर से हितास नहीं होना है हमें घर घर जाकर बसपा के कार्यकर्ताओं को जोड़ने काम करना है जब हम कामयाब होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डबरा नगरपालिका पूरी अध्यक्ष  श्रीमती सत्य प्रकाशी परसेडिया के बसपा में शामिल होने से डबरा विधानसभा क्षेत्र में बसपा के कार्यकर्ताओं में जोश उमंग उत्साह आ गया श्री मती सत्य प्रकाशी परसेडिया ने अपने उद्बोधन में बसपा कार्यकर्ताओं से पूर्व में हुई गलती के लिए मंच से माफी मांगते हुए कहा आनजाने में जो गलत हुई हैं आगे नहीं होगी  इस गलती का एहसास हुआ है और में बसपा के लिए काम करुंगी और जब तक करती रहुगी तब तक बहन मायावती जी देश की प्रधानमंत्री नहीं बन जाती । इसलिए बहुजन समाज पार्टी का बहुमत करने और कांग्रेस भाजपा से विधानसभा की कुर्सी छिनने का काम करना है  जो मान्य वार साहब जी की 88वी जयंती विचार संगोष्ठी आयोजित कर एकता दिखा कर किया है कि हम विधानसभा में भाजपा कांग्रेस से कुर्सी छीन लेंगे। इस मौके पर जहनसिह कुशवाह जिला सचिव बसपा, रामकिशन मौर्य,  द्वारिका प्रसाद कदम नगर अध्यक्ष बसपा डबरा, आदि मौजूद थे इसका संचालन महेश मल्होत्रा विधानसभा अध्यक्ष डबरा ने किया। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र