डबरा। कांग्रेस की अनुसूचित विभाग की शाखा ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 131 वां जन्मदिन मनाया ।
डबरा।भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप जलाकर व माला अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की जिसमें महाराज सिंह राजोरिया मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के प्रांतीय संयोजक ने अपने उद्बोधन में बताया डॉक्टर अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को इंदौर जिले के पास महू नगर छावनी में हुआ था, उनके पिता का नाम रामजी सकपाल तथा उनकी मां का नाम भीमाबाई सकपाल था उनके परिवार ने बड़ी-बड़ी यातनाए झेली, तथा उनके द्वारा प्रथम कक्षा से उच्च डिग्रियां हासिल करने में भी परेशानी आई लेकिन वह अपने लक्ष्यों पर अटल रहे और उनकी मां ने बचपन में कहा था कि भीमराव का जन्म हर 14 अप्रैल के दिन पूरी दुनिया में मनाया जाएगा तथा आधुनिक भारत के संविधान निर्माता तथा महिलाओं के अधिकार दिलाने वाले तथा हर वर्गों के हितों पर ध्यान में रखते हुए संविधान की रचना की जो हमें अधिकार मिले हैं वह बाबा साहब की देन है हम उनको शत-शत नमन करते हैं हम ही नहीं पूरा विश्व मना रहा है और हर धर्म के लोग मना रहे हैं, इस कार्यक्रम में महाराज सिंह राजोरिया प्रांतीय संयोजक मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी विभाग, नारायणजू जाटव तथा हरचरण सरपंच मंगल सिंह राजोरिया बलविंद्र सिंह राजोरिया गजेंद्र सिंह जाटव सुमन शाह राम अवतार भगवान लाल कुशवाह ठाकुरदास आदित्य सुरेंद्र सिंह राजोरिया कमल किशोर नितिन प्रशांत छोटू मिस्त्री रोहित सोनू गिर्राज दुर्गा सिंह रामनिवास पाल एवरन सिंह रावत मुकेश पाल, सुनीता देवी शशि देवी उर्मिला उषा बाई कैलाशी बाई प्रेमवती निम्मी लक्ष्मी शांति तुलसा महादेवी कलाबाई रब्बो बेगम आदि लोग उपस्थित रहे, आभार व्यक्त हरचरण सरपंच ने किया अंत में मिठाई वितरण की।
टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र