डबरा।अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 21सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक मई को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
 डबरा।  भारत भर में मजदूर दिवस भी मनाया जाता है जिस दिन मजदूर की छुट्टी रहती है और मजदूर अपने हिक के लिए मांग रखता है  एक मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस  के अवसर पर  मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश के  प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया जी निर्देश पर जिला इकाई डबरा के जिला अध्यक्ष श्री सुनील मुद्गल जी के नेतृत्व में रविवार दिनांक एक मई 22 दोपहर 11 बजे स्थान एसडीएम कार्यालय तहसील एकत्र हो कर   21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नाम प्रदेश के बड़े लघु साप्ताहिक मासिक पत्रिकाओं व पत्रकारों  की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा जाएगा । इसलिए जिलाध्य श्री मुद्गल जी ने संघ के सभी साथियो से अपील की है कि सभी उपस्थिति अनिवार्य  रूप से रहे। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र