सेन महाराज की 722 वी जयंती पर कहा संत सेन महाराज ने सेन समाज के उत्थान का काम किया --विधायक सुरेश राजे

  डबरा। सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 722 वीं जयंती पर सेन समाज के जंगीपुरा स्थित श्री गणेश मंदिर पर मनाई गई। कार्यक्रम में सेन समाज बंधुओं ने सर्व प्रथम श्री सेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्जवलित व आरती कर उपस्थित जनसमूह में मिष्ठान वितरण भी किया गया इस अवसर पर सेन समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन बाबू सविता,देवेन्द्र सेन,सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाश नारायण सेन,पूरन चन्द सेन,ओपी सेन 'आजाद', रविशंकर सेन आदि ने समाज उत्थान और संगठन पर भी जोर दिया। क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे ने श्री सेन महाराज पर कहा की सेन महाराज एक अद्भुत शाक्तिशाली थे अगर उनके शरण में जाता तो वह ज्ञान के दीप पा कर आता लेकिन जिस समाज के ऐसे संत हो वह समाज आगे के सुधार के रास्ते वने होते हैं। इस मौके पर विधायक जी ने मंदिर के विकास के लिए जो सेवाएं प्रदान करने का सेन समाज को आह्वान किया। वहीं युवा कवि ओपी सेन 'आजाद', श्री सेन महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मध्यकाल के संतों में श्री सेन महाराज का स्थान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने भारतीय संस्कृति के अनुरूप जनमानस को शिक्षा और उपदेश के माध्यम से एकरूपता में पिरोया। एक कविता के माध्यम से कवि "आजाद" ने अपने हृदय के उद्गार कुछ यूं व्यक्त किए- 
*सभी सेन मिल एक हो,*
*सबकी एक आवाज।*
*सेन चौक हो शहर में,*
*और सेन महाराज।।*
 इस अवसर पर सभापति श्री हरविलास सेन,किशोरी लाल सेन,ओम प्रकाश सेन,कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सेन,नारायण सेन,अशोक सेन,बृजेश सेन, कल्लू उचाडिया,सीताराम सेन,मातादीन कोटिया,पप्पी सेन,अशोक सेन,हरीशंकर सेन रमेश चंद्र सेन,संजय सेन,संतोष सेन,राकेश सेन,सुरेश सेन,उमाशंकर सेन,राघवेन्द्र सेन व रामगोपाल सेन आदि उपस्थित रहे। 
 क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेश राजे और केश शिल्पी बोर्ड के जमुना प्रसाद श्रीवास ने श्री गणेश मंदिर पहुंचकर संत शिरोमणि श्री सेन महाराज को नमन किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र