पटना ।तेज प्रताप ने 9 बड़े बड़े धनाढ्य पत्रकारों को भेजा 50 करोड़ की मानहानि का नोटिस ,पत्रकारिता के नाम पर बड़ी दलाली करना चाहते थे यह ग्रुप।

पटना।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राज्य की हसनपुर सीट से विधायक तेज प्रताप यादव ने नौ पत्रकारों के खिलाफ 50 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है।तेज प्रताप की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नवल किशोर झा ने यह नोटिस तैयार किया है। इस नोटिस में नौ लोगों का नाम है जो अलग-अलग चैनलों और वेबसाइटों में बतौर पत्रकार काम करते हैं।इन नौ पत्रकारों में ये लोग शामिल है –

  • वेद प्रकाश (द एक्टिविस्ट)
  • प्रशांत राय (जनता जंक्शन)
  • अलोक (लाइव सिटी)
  • सुजीत कुमार (आजतक)
  • मुकेश (एएनआई)
  • गणेश (फर्स्ट बिहार)
  • प्रकाश कुमार (रिपब्लिक भारत)
  • प्रकाश कुमार (एबीपी न्यूज़)
  • कन्हैया बेल्लारी (न्यूज़ बात)

  • नोटिस में कहा गया है कि इन सभी पत्रकारों ने अपने संस्थानों के लिए तेज प्रताप यादव के खिलाफ खबरें चलाई हैं, जिससे उनकी मानहानि हुई है। बता दें कि सोशल मीडिया पर तेज प्रताप का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में तेज प्रताप यादव उनका इंटरव्यू लेने आए पत्रकार वेद प्रकाश को एक्सपोज करने का दावा कर रहे हैं। वीडियो में पत्रकार तेज प्रताप के आवास में उनका इंटरव्यू लेने आए, तेज प्रताप पत्रकार को पहले बाहर कैमरा रखने और फिर बातचीत करने के लिए कहते हैं।इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि इंटरव्यू लेने की बजाय पत्रकार वेद प्रकाश कैमरा बाहर रखने के बहाने वहां से भाग जाते हैं। तेज प्रताप अपने आवास से बाहर आकर पत्रकार का पीछा करते हैं और इंटरव्यू लेने के लिए कहते हैं, लेकिन पत्रकार वहां अपनी गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं। तेज प्रताप आरोप लगाते हैं कि जीतन राम मांझी के आवास से उनको बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जिसका प्रमाण यह वीडियो है ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र