डबरा।ग्रह मंत्री मिश्रा के लगे हैं होर्डिंग, अंबेडकर जी की पोस्टर लगाने की जगह नही ---इमरती देवी शिवराज सरकार को घेरा , राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती सुमन के यह भेजे हैं जो गृहमंत्री के खासमखास है उनके ही समाज के लोग जासूसी करने भेजे।
अपनी सरकार को घेरा कहा यह सच्चाई है जो बायन कर रही हूं। भाजपा में अनुसूचित जाति के प्रति रुचि नहीं है।
डबरा।14 अप्रैल 22 को डा अम्बेडकर जी की 131 वी जयंती चल समारोह कार्यक्रम आयोजित अनुसूचित जाति में जाटव समाज के अनुयायियों ने किया था   लगभग डबरा विधानसभा क्षेत्र में जाटव समाज अपनी 60 हजार वोट बैंक है जिस तरफ अगर झुक जाये तो उसी नेता जीत हासिल कर लेता है यह बात गौरतलब है कि सिंधिया समर्थक और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी का विधानसभा क्षेत्र डबरा है और वह लगातार अपने डबरा विधानसभा में सक्रिय रहती है। यहां नरोत्तम मिश्रा का भी दखल काफी ज्यादा है।
नरोत्तम मिश्रा के लगे हैं होर्डिंग, अंबेडकर की पोस्टर लगाने की जगह नहीं; इमरती देवी ने शिवराज सरकार को घेरा

कट्टर सिंधिया समर्थक और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी का दर्द झलका है। उन्होंने जो बयान दिया है उससे ऐसा एक बार फिर लगने लगा है कि इमरती देवी और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच मनमुटाव अभी भी बरकरार है। मंत्री इमरती देवी ने अपनी सरकार को ही घेरते हुए कहा कि सीएम साहब एक तरफ आप दलितों के वोट लेने की बात करते हो दूसरी तरफ आज उनकी जयंती पर पोस्टर लगाने को शहर में जगह नही मिल रही है, मजबूरन गेट बनाकर पोस्टर लगाने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे शहर में नरोत्तम मिश्रा के जन्मदिन के होर्डिंग लगे हैं जिस वजह से जगह नही मिल पाई।दरअसल आज जिले के डबरा तहसील में शुगर मिल स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी आईं थीं। शहर भर में कहीं भी बाबा साहब की होर्डिंग न लगने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपना दर्द बयां करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से कहना चाहती हूं कि जहां आप एक और हमारे वोट यानी कि दलित समाज का वोट लेने की बात तो करते हैं लेकिन कभी उन्हें अधिकार देने की बात नहीं करते और आज 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर के शहर में होर्डिंग के लिए जगह नहीं है।'गौरतलब है कि सिंधिया समर्थक और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी का विधानसभा क्षेत्र डबरा है और वह लगातार अपने डबरा विधानसभा में सक्रिय रहती है। इस डबरा विधानसभा में सबसे ज्यादा दखल गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का होता है।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का जन्मदिन आने वाला है और इस मौके पर पूरी डबरा विधानसभा में उनके बैनर लगे हुए हैं। इसलिए आज बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर होर्डिंग और पोस्टर लगाने के लिए जगह नहीं मिली तो मंत्री इमरती देवी ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर ही निशाना साधते हुए शिवराज सरकार को अपना दर्द बयां किया है। डबरा विधानसभा में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और इमरती देवी के बीच वर्चश्व की लड़ाई हमेशा छिड़ी रहती है। यही वजह है कि कई बार अधिकारियों की पोस्टिंग को  भी यह दोनों नेता एक-दूसरे के आमने सामने होते हैं।



टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र