डबरा। बहुजन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी दादा कन्हैयालाल मल्होत्रा छोड़ा वाले जी का आकस्मिक निधन समाज को हुई छति।
डबरा। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता व समाज के गौरव समाज सेवी मान श्री कन्हैयालाल मल्होत्रा जी (छोड़ा वाले) हाल निवासी माधौपुर डबरा वालों का आक्समिक निधन हो गया है।लगभग इनकी उम्र 75 थी इनकी कार्यशैली अलग थी जाटव समाज में एक अलग पहचान थी जो समाज की महा पंचायत में न्याय दिलाने की बात हमेशा बोलते रहे। उन्होंने सिमरिया टेकरी अंबेडकर पार्क सिमरिया टेकरी रात दिन संघर्ष किया और संस्था पदाधिकारी भी रहे सबसे पहले संस्था के लिए सहयोग भी करते थे । उन्होंने डा अम्बेडकर जी की टेकरी पर सिद्धार्थ बाबा भीम विकास समिति सिमरिया टेकरी के लिए बहुत भूमिका निभाई और समाज के समाजिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे ।अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि महेश कुमार मल्होत्रा जी (विधानसभा अध्यक्ष) बसपा डबरा के समाजसेवी, सच्चे मिशनरी, समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पिता श्री कन्हैयालाल मल्होत्रा जी (छोड़ा वाले) हाल निवासी माधौपुर डबरा वालों का आक्समिक निधन हो गया है।