डबरा। पुलिस ने गुंडों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान , पुलिस शराब की दुकान के सामने खड़ी करें डायल 100 जिससे शराबियों में भी रहेगा पुलिस का खौफ अपराधो पर लगेगा प्रश्न चिन्ह।
 पुलिस ने गुंडों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान ।

(1) सगन चेकिंग में कई कारों की ली बारीकी से तलाशी 
(2)पिछोर तिराहे पर, अग्रसेन चौराहे पर, अंबेडकर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे दो साल से नहीं है चालू, नगरपालिका अधिकारी ने सरकारी खजाने को लगा रही है पलीता 
 (3) एसडीएम  प्रदीप कुमार शर्मा, जिला कलेक्टर ग्वालियर ने भी कई बार दिऐ है नगरपालिका अधिकारी कर्मचारी को निर्देश लेकिन अधिकारियों के निर्देशो की नपा अधिकारी कर्मचारी उड़ रहे हैं धज्जियां ।

 डबरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जय राज कुबेर के मार्गदर्शन में एसडीओपी विवेक शर्मा की अगुवाई में टीआई सिटी विनायक शुक्ला देहात थाना प्रभारी आनंद कुमार  की अगुवाई में एडी के आरक्षक अभिनाश पटरियां व पुलिस टीम ने सड़कों पर उतर कर नगर के सिंधिया चौराहा अंबेडकर चौराहा पिछोर तिराहा चौराहा सगन चेकिंग शुरू की सघन चेकिंग शुरू होते ही वाहन चालकों में हड़कंप मच गया वाहन चालक यह समझने में परेशान हो रहे थे कि आखिरकार शहर में ऐसी कौन सी बहुत बड़ी लूट हुई है कि पुलिस सड़कों पर उतर आई लेकिन जब वाहन चालकों को पता चला कि पुलिस सड़कों पर उतरकर अभियान चला रही है और कार चालकों की सघन चेकिंग कर रही हैअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के निर्देशन में सड़कों पर उतरकर सगन चेकिंग की गई जिसमें कुछ बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया शहर में अमन चैन शांति बनाने के लिए पुलिस इस प्रकार के अभियान समय-समय पर चलाती रहती है पुलिस की इस कार्यवाही की सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पिछोर तिराहे पर हर रोज शराब की दुकान खुली हुई है वह पर सभी प्रकार के चोर गुंडे माफिया भी शराब पी कर सड़क पर गुंडागर्दी तांडव करते हैं जिसकी कोई सीमा नहीं। पिछोर तिराहे पर डायल 100 का शाम के सात बजे से पता ही नहीं चलता कहा खड़ी होती है । जिससे शराबियों का खोप भी खत्म है ।  अगर   शराब की दुकान के पास डायल 100 अगर हर रोज शाम पांच बजे से दस बजे तक खड़ी रहे तो गुंडागर्दी शराबी जो पीने के बाद तांडव करते हैं वे तांडव भी नहीं करेंगे चोरियां , भी अपराध पर भी अंकुश लगाने में पुलिस को कमयावी मिलेगी। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र