डबरा। शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी डबरा के तत्वावधान में 12अगस्त 22 को सुबह 10 स्थान पिछोर तिराहा विधायक कार्यलय से तिरंगा सम्मान यात्रा शुरू कर बस स्टैंड होते हुऐ सुभाष गंज अग्रसेन चौराहा होते हुए डा अम्बेडकर प्रतिमा शुगर मिल पर समाप्तपन किया जायेगा इस तिरंगा सम्मान यात्रा में कांग्रेस की सभी डबरा विधानसभा में शाखा ओ के सदस्य गण पदाधिकारी गण सभी वरिष्ठ नेतागण नगरपालिका परिषद में सभी चुने हुए प्रतिनिधि आमजनाधन से भी अपील है कि अधिक से अधिक सांख्य में पहुंच कर इस तिरंगा सम्मान यात्रा को सफल बनाएं।
डबरा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में तिरंगा सम्मान यात्रा 12अगस्त को ।
डबरा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में तिरंगा सम्मान यात्रा 12अगस्त को ।