डबरा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाली बाइक रैली सिटी देहात थाने की पुलिस रही मौजूद।
 


डबरा। इस बार हमारा भारत देश 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने जा रहा है अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के ऊपर तिरंगा झंडा लगाकर अपने आपको गौरवान्वित करें। जिस तारतम्य में सिटी पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जय राज कुबेर के नेतृत्व में सिटी पुलिस के पुलिस कर्मचारियों ने अपनी अपनी बाइकों पर सवार होकर हेलमेट लगाकर तिरंगे झंडे को साथ लेकर शहर के विभिन्न मार्गो में बाइक रैली निकाली।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री कुबेर ने बताया हमारे देश का तिरंगा हमारी आन और शान को गौरवान्वित करता है जैसा कि आपने देखा हो जब यूक्रेन में भारतीय छात्र युद्ध के दौरान फस गए थे तब आपने देखा होगा कि जिन छात्रों के हाथ में तिरंगा झंडा था उन छात्रों को रूसी सेना ने हाथ तक नहीं लगाया यह हमारी तिरंगे की शक्ति है विश्व भी हमारे भारत देश राष्ट्रीय ध्वज की ताकत को जानता है उन्होंने अपने संबोधन में मीडिया कर्मियों से कहा प्रत्येक नागरिक को प्रत्येक स्कूल के शिक्षकों को राष्ट्रीय ध्वज के बारे में बताएं। एसडीओपी विवेक कुमार शर्मा, आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र