भोपाल।वरिष्ठ अधिकारी संभाग और जिलों का दौरा करेंराज्य मंत्री उद्यानिकी (स्वतंत्र प्रभार) श्री कुशवाह ने विभागीय समीक्षा में दिये निर्देश

भोपाल।विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संभाग और जिलों का दौरा कर योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर सतत नजर रखें। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने मंत्रालय में विभागीय समीक्षा में यह निर्देश दिये।राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर, सागर, उज्जैन, होशंगाबाद, रीवा, जबलपुर, पचमढ़ी में संभागीय कृषक प्रशिक्षण-सह-कार्यालय और मुरार, पोरसा, सेवढ़ा, नसरुल्लागंज, पथरिया, राजनगर, महिदपुर आदर्श विकासखण्डों में कृषक प्रशिक्षण केन्द्र-सह कार्यालय के निर्माण को समय पर पूरा किया जाये। उन्होंने ग्वालियर में पोटैटो टिश्यू कल्चर लैब और फ्लोरीकल्चर गार्डन के स्थापना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में चेनलिंक फेंसिंग योजना के क्रियान्वयन और उत्कृष्ट संस्थान नूराबाद के संचालन सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने उद्यानिकी विभाग द्वारा माली प्रशिक्षण कार्यक्रम को सितम्बर माह से शुरू करने के लिये कहा। माली प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को 25 दिवस का माली विषय पर सैद्धांतिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक युवाओं से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। एसीएस उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्री जे.एन. कंसोटिया, एमडी एमपी एग्रो श्री राजीव कुमार जैन और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र