डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
पंचमहलकेसरी अखबार 9425734503
डबरा। डबरा नगरपालिका क्षेत्र में सिंध नदी के समीप चंदपुर गांव के निकट स्थित  प्राचीन काल से भव्य मंदिर संकट मोचन हनुमान जी मंदिर बना हुआ है इसपर दूर से इस मंदिर में विराजमान श्री हनुमान जी की अद्भुत शक्ति है यह पर एक अनोखा ही दृश्य दिखने को मिलता है जो भी भक्त गण यह सच्चे मन से श्री हनुमान बमरोली जी के स्थान पर आ कर मनंत मांगते हैं वह पूर्व होती है यह से निराश होकर लौटना नहीं पड़ता। यह एक ऐसा चमत्कार हैं कि दिल्ली, भोपाल, शिवपुरी, दतिया ,झांसी इन्दौर गुना अशोक नगर ,करैरा पिछोर,भितरवार,डबरा के भक्त गण मन से मन्नत मांगने आते हैं पूर्ण होने पर यह जो भी सिद्धा से करते हैं इस मंदिर के पुजारी पंडित स्व कमलबबेले भरेट गुरु हुआ करते थे इनके संरक्षण में मंदिर की देखरेख हुआ करती थी और भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन पंडित कमलबबेले भरेट गुरु का ब्रह्मलीन होने से भक्तों की भीड़ कम होने से यह जो मंदिर है दिव्य शक्तियों से भरपुर राम-जानकी मंदिर का निर्माण चला जो अधूरा पड़ा हुआ है इसकी निर्माण कार्य पूरा करने में पंडित स्व श्री बबेले की धर्म पत्नी और बमरोली हनुमान मंदिर की चरणसेविका श्रीमती आशा बबेले ने आधा अधुरा मंदिर निर्माण पूर्ण करने के लिए धम्मप्रेमियो से अपील की है कि दिव्य शक्तियों से भरपुर राम-जानकी मंदिर निर्माण में भक्तगण तन मन धन से दान कर सहयोग करें और सहयोग के लिए मंदिर निर्माण की चरणसेविका श्रीमती आशा बबेले को भक्त गण  मोबाइल नंबर 9770969130 पर संपर्क कर विशाल मंदिर निर्माण में सहयोग कर सकते हैं ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र