डबरा।राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर गहोई वैश्य समाज ने किया युवा कवि ओपी सेन 'आजाद' को सम्मानित।
डबरा। गहोई वैश्य समाज डबरा द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रकवि डॉ.मैथिलीशरण गुप्त जयंती महोत्सव के तहत कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय रामलला मंदिर गोमतीपुरा डबरा में नगर के वरिष्ठ साहित्यकार रामगोपाल तिवारी भावुक के मुख्य अतिथि  द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता
निर्देशक रामजी शरण छिरौल्या ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में केशव नीखरा उपस्थित थे।
माॅं सरस्वती वंदना के बाद बृज मोहन श्रीवास्तव 'साथी' ने कविता पाठ प्रारंभ करते हुए कहा-
जीवन की सच्चाई लिख।
वक्त रहा सौदाई लिख।।
    युवा कवि ओपी सेन 'आजाद' ने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी को कुछ इस तरह से याद किया-
श्री मैथिली शरण जी, कविवर बड़े महान।
नमन कर रहा है जिन्हें,सारा हिन्दुस्तान।।
      श्याम चतुर्वेदी ने कुछ यूं कहा-
हार निकलता हूं सफलता को पीता हूं।
यही मेरी अदा है मैं ऐसे ही जीता हूं।।
   ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा-
कहीं हिंदू मिला न मुसलमान मिला।
इंसानों की बस्ती में इंसान न मिला।।
     दीपक शर्मा ने अपने रचना पाठ में कहा-
बस इतनी औकात है भैया।
दो रोटी की बात है भैया।।
   आदित्य राजोरिया 'अजनबी' ने कहा-
मिश्री भी करेले सी कड़वाने लगी है।
जब से सियासत आपस में लड़वाने लगी है।।
   कार्यक्रम का संचालन कर रहे धीरेन्द्र गहलोत 'धीर' ने अपनी मधुर प्रस्तुति दी-
गीता का मां ज्ञान मुझे फिर लौटा दो।
मुरली की वो तान मुझे फिर लौटा दो।।
   श्याम श्रीवास्तव 'सनम' ने अपने काव्य में कहा-
जन-जन के कानों में अब भी गूंज रहे शब्द तुम्हारे।
जन्मदिवस पर आज आपको अर्पित में पुष्प हमारे।।
*कवि 'आजाद' को मिला साकेत सम्मान*
    कार्यक्रम के अंत में नगर के युवा कवि ओपी सेन 'आजाद' को डॉ.मैथिली शरण गुप्त जी की स्मृति में *साकेत-सम्मान* से सम्मानित किया गया।
 गहोई वैश्य समाज के अध्यक्ष के अध्यक्ष कैलाश सरावगी,अमित नवल बिछिया, नवयुवक मंडल के अमित डेंगरे, नीरज गुप्ता, दीपक कुचिया,विनोद घुरा,कमल किशोर नीखरा महिला मंडल की अध्यक्ष ममता कुचिया, रेखा नीखरा,आरती पिपरसैनियां, केशव नीखरा आदि ने नगर के युवा कवि ओपी सेन "आजाद" को शाल ओढ़ाकर सम्मान पत्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर समाज के तीनों मंडलों के पदाधिकारी व समाज बंधु उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र