डबरा।वार्ड नं. 16 में बरसात होने से नाले मे अधिक पानी आने नाले की सफाई नहीं होने और नाले के किनारों पर अतिक्रमण नहीं हटाने से मोहल्लावासी परेशान। श्रीमतीराजोरिया
डबरा। शहर के वार्ड क्रमाक 16 डबरा गांव रोड वाले रास्ता पर ऊपर से इटायल एवं गुप्तापुरा,डबरा गांव, खेड़ी आदि जगह से पानी आता है पानी इतना अधिक होने से दरगाह  के आस पास एवं अन्य गलियों में पानी  अधिक होने से लोगों को परेशानी आती है बरसात के समय में तो नाले में उफान रहता है यह नारा तो गर्मीयो के समय भी सफाई भी नहीं की जाती चारों तरफ से नाले पर लोगों ने अतिक्रमण भी कर लिया है लेकिन प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी रुपया लेकर अतिक्रमण करा रहे हैं  खाते में निकलने के लिए नाले को नाली बना रहे हैं लेकिन प्रशासन की मिली-जुली गठबंधन यह सब हो रहा है जिला प्रशासन भी इस ओर ध्यान आकर्षित नहीं करता है इसलिए  वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता महाराज सिंह राजोरिया ने  जिला कलेक्टर प्रशासन जनप्रतिनिधियों व नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष व प्रशासन से उपरोक्त नाला का जीर्णे उधार कराया जावे डवरा गांव जाने के लिये पुलिया का निमार्ण कार्य कराया जाऐ उपरोक्त नरिया का गहरीकरण कराया जावे ग्वालियर की तर्ज पर नाला का जीर्णे उधार कराया जाने व नाले पर अतिक्रमण हटाने के लिए  हजारों वार वार्ड वासियों ने आवेदन चुके है  लेकिन प्रशासन  आज तक कोई कार्यवाही नहीं की और कब्जा धरीयो से नगरपालिका के कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर रुपए डकार कर कागजों में कार्यवाही को बंद कर देते  जबकि नाले के किनारे मकान भी बन गए हैं मोहल्ला वालो को परेशानी आ सकती है क्योंकि रात के समय पानी होने से मच्छर सांप बिच्छू घरों तक पहुंच जाते हैं यह परेशानी डवरा गांव के रोड के पास में रहने वालो को आती है इस  नाले व सफाई और अतिक्रमण हटाने,
 स्वीकृत कराने हेतु म०प्र० शासन को नगरिया प्रशासन विभाग को पत्र भेजा गया है। कार्यवाही अति शीघ्र नहीं की गई तो मोहल्ला के लोगों को ले जाकर जन आदोलन किया जावेगा जिसकी जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी ।

                                                
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र