डबरा।। विधानसभा के ग्रामीण स्कूलों में भरा पानी जिसे दिखने पहुंचे गांव के चुने हुए प्रतिनिधि दिनांक 14सितबर 2022 को क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा होने से शास.प्राथ. विद्या. गुलिहाई डबरा जलमग्न होने पर सम्माननीय सरपंच श्री रणवीर सिंह अंम्ब जी बच्चों के साथ शाला का मुआयना किया और कहा कि बच्चों के भविष्य का सवाल है कि भवन निर्माण में कमी रही है जिससे वर्षात के समय स्कूल की छात से भी पानी टपक रहा है ऐसी स्थिति में बच्चे कहा पढ़ेंगे सरपंच रणबीर सिंह अंम्ब ने जन-प्रतिनिधियों व शिक्षा विभाग से मांग की है कि ऐसे स्कूल भवनो का जीर्णोद्धार कराया जाये जिससे आगे बर्ष होती है तो समय से बच्चे पढ़ाई-लिखाई कर सके।
डबरा।अत्यंत वर्ष होने से स्कूलों में भरा पानी जिसे दिखने पहुंचे सरपंच ने प्रशासन से जीणोद्धार कराने की मांग की।