ग्वालियर । मोहना नगरपंचयात के वार्ड नंबर सात में तथागत बुद्ध व डा अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थापित है वह पर सभी वर्गों के लोग निवास करते हैं । सुबह जब उठा तो डा अम्बेडकर पार्क में घूमने के लिए लोग गये तो देखा कि डाक्टर अंबेडकर जी की प्रतिमा का नाक और चस्मा असमाजिक तत्वों ने रात्रि के समय तोड़ दिया है जैसी ही अंबेडकर अनुयायियों को पता लगा और सोशल मीडिया के जरिए समाज के नेताओं को पता चला तो मोहना नगर के आसपास के लोग इकट्ठे होना शुरू हो गया और भीम आर्मी के पदाधिकारी व भीम आर्मी के अध्यक्ष इस्लाम खान भी पहुंच कर प्रशासन को अवगत कराया और पुलिस जांच में जुटी और थाने में एफआईआर अज्ञात व्यक्तियों के नाम दर्ज की गई है वहीं मोहना एसडीएम एसडीएम तहसीलदार पटवारी नगर पंचायत परिषद सीएमओ ने पहुंच कर डा अम्बेडकर जी के अनुयायियों को समझाया और नई प्रतीमा रख दी जाएगी ।
ग्वालियर। डा अम्बेडकर की प्रतिमा को रात्रि में अज्ञात लोगों ने किया खंडित अज्ञात व्यक्तियों के नाम एफआईआर दर्ज,रखी जायेगी नई प्रतीमा- एसडीएम खेमरिया।
ग्वालियर। डा अम्बेडकर की प्रतिमा को रात्रि में अज्ञात लोगों ने किया खंडित अज्ञात व्यक्तियों के नाम एफआईआर दर्ज,रखी जायेगी नई प्रतीमा- एसडीएम खेमरिया।