ग्वालियर। अजाक विकास संघ ने शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों का किया सम्मान ।
ग्वालियर।शिक्षक दिवस के अवसर पर अजाक विकास संघ ग्वालियर द्वारा इण्डियन काँफी हाउस ग्वालियर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह मे योग्य, कर्मठ ,निडर एवं कर्तव्यनिष्ठ तथा समाज के प्रति समर्पित शिक्षकों  का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माननीय श्री भारत सिंह कुशवाह, खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यानिकी विकास मंत्री म.प्र.शासन ,विशिष्ट अतिथि माननीय श्री केशव पाण्डेय जी वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी ,डाँ राजेश गौर जी पूर्व डीन मेडीकल कालोज दतिया, डाँ शांतिदेव सिसोदिया प्रो.जीवाजी वि.वि.ग्वालियर तथा अध्यक्षता डाँ जवर सिंह अग्र कार्य.प्रांताध्यक्ष ने की । सर्व प्रथम डाँ अम्बेडकर, बिरसा मुण्डा,महात्मा फुले,सावित्रीबाई फुले आदि महापुरुषों एवं डाँ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायचित्र पर पुष्पहार पहनाकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया तत्पश्चात गुलाब घारौन  जिलाध्यक्ष एवं  लक्ष्मी नारायण जाटव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के  मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया अतिथियों के उद्बोधन उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षको को प्रशस्ति पत्र एवं मूमेंटम भेट कर प्रोफेसर डाँ राजेश गौर एवं प्रोफेसर डाँ शांतिदेव सिसोदिया तथा शिक्षक श्री राकेश नरवरिया ,दीपक गांधी,प्रीतम सिंह जाटव ,सुरेंद्र हिण्डोलिया,सुश्री गायत्री दास हेमतला मनकेले,एन.डी.मौर्य, राजेन्द्र पक्षबार, विनोद कांत संजय कुमार जाटव इत्यादि का सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर रामप्रसाद बसेडिया संभागीय अध्यक्ष, गुलाब घारौन जिलाध्यक्ष एवं लक्ष्मी नारायण जाटव कार्यवाहक जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह,नरेन्द्र चौधरी, जयंती लाल जाटव, आशीष रायपुरिया ,हाकिम सिंह जाटव, बाबूलाल नागरिया रमेश सोलंकी, बलबंत सिंह मिलन एवं अजाक विकास संघ ग्वालियर के समस्त पदाधिकारी तथा शिक्षक उपस्थित रहे ।
                                 
टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र