ग्वालियर।आंगनबाड़ियों में हो रहा है बच्चों के जीवन से खिलवाड़।सबसे बड़े भ्रष्टाचार का अड्डा बना महिला बाल विकास द्वारा संचालित आंगनवाड़ी - श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया
ग्वालियर।महानगर ग्वालियर कुमार पुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 से पार्षद  श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया एवं सदस्य महिला बाल विकास चयन समिति नगरनिगम प्रतिनिधि ने वार्ड  नंबर 28 में संचालित आंगनबाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जिसमें बहुत कमीया एवं भ्रष्टाचारी का आलम दिखाई दिया एक भी संचालित आंगनबाड़ी में ना ही पर्याप्त बच्चे पाए गए बल्कि प्रातः बच्चों को दिए जाने वाले भोजन मे कमियां पाई गई जहां 120 बच्चे खाने में सिर्फ 25 पूड़ी एवं कीड़े युक्त जली हुई आलू की पतली सब्जी व कुछ हलवा की मात्रा पाई यही हाल सभी आंगनबाड़ियों का था बेहद दुख का विषय रहा वहीं पंचमहलकेसरी समाचार पत्र को  श्रीमती गायत्री मण्डेलिया ने बताया कि अपने वार्ड के बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने दूंगी चाहे कुछ भी हो जाए। इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा जायेगा और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जो खाना देने वाली एजेंसियों का ठेका भी निरस्त करने के लिए महिला बाल विकास मंत्रालय को भी अवगत कराया जायेगा  और महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ियों में बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले आंगनबाड़ियों की आड़ में ठेकेदार व अधिकारी फल फूल रहे हैं भोजन की मात्रा ना के बराबर दी जा रही है व पानी की सब्जी जिसमें कीड़े व जले हुए आलू मिलता हैं श्रीमती मंडेलिया के साथ में सहयोगी भाई राजेश तोमर जी, भाई गौतम कौशल जी, भाई पंचम सिंह भदोरिया जी, भाई रवि रमन जी वार्ड के नागरिक मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र