ग्वालियर। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा ग्लोबल वीक कार्यक्रम का आयोजन साथ ही अन्य विभिन्न कार्यक्रम भाग लेकर प्रतिभागियों ने उत्साह के मान बढ़ाया।
ग्वालियर।सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल  (एसडीजी ) पर साप्ताहिक कार्यक्रमका आयोजन का कॉन्सेप्ट यूएनओ को प्रदान वाले गोपाल किरन समाजसेवी संस्था  द्वारा ग्लोबल वीक सप्ताह का आयोजन म. प्र. के कई जिलो मे  श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के मार्गदर्शन मैं आयोजित किया गया। जिसमे हर दिन के अलग अतिथि रहे।
संयुक्त राष्ट्र के 17  सतत विकास सहित मानवाधिकार शान्ति और सुरक्षा जैसे यू एन उद्देश्यों पर कार्य करता है। टिकाऊ विकास लक्ष्यों(एसडीजी) के तहत  वर्ष 2022 मैं अधिक कार्य करने की जरूरत है। दुनिया के अत्यावश्यक मुद्दों का मुक़ाबला करते हुए अपने प्रयासों में सबसे  सभी देश लगे हुए है । जिसमे हमारा देश भी शामिल है।  टिकाऊ विकास लक्ष्यों (SDGs) की उपलब्धियों को और बढ़ावा दे रहा है.जिसमे जलवायु उद्यमियों और शिक्षा नवप्रवर्तक तक शामिल हैं.यथास्थिति को चुनौती देने और सभी के लिये एक बेहतर दुनिया बनाने की ख़ातिर, वैश्विक युवा सक्रियता और पैरोकारी का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने मैं लगे है।  मौजूदा महामारी, जलवायु संकट और वैश्विक अस्थिरता के बीच भी,विश्व की सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान खोजने में अत्यधिक संसाधनशीलता से लगे है।" शिक्षा में रूपान्तरकारी योगदान प्रभावी शिक्षार्थी बनने के साथ-साथ, ग़रीबी को दूर करने के लिये आवश्यक कौशल विकसित कराने के साथ, बच्चों की सहायता  संस्था कर रही  है.समानता व समावेश की जागरूकता के साथ महिलाएं अपने  प्रयासो ,अनुभवों को लेकर कार्य करें ओर लक्ष्यों, को लेकर  पैरोकार के साथ-साथ अन्य अनेक नेतृत्व भूमिकाओं में सक्रिय रह चुकी हैं। महिलाओं के लिये सुरक्षित दुनिया लैंगिक न्याय पैरोकार यौन हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिये, अपनी आपबीतियाँ व्यक्त करने के लिये, एक सुरक्षित स्थान के रूप में बनाया और विकसित किया गया. महिलाओं को,जागरूक  एकजुट होकर अपने अनुभवों के बारे में बोलने के अधिकार के लिये प्रोत्साहित किया  किया  गया. जो निर्णय लेने वाले स्थानों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने का प्रयास करती है।  विकलांग युवाओं सहित  शिक्षा संसाधन, अवसर और प्रेरणा प्रदान करने के लिये अपने वैश्विक मंच का उपयोग करते हैं.
लिंग-आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिये ख़ास अभियानों पर काम किया है, ग्वालियर जिले मे सस्टेनेबल गोल के प्रति लोगों को जागरूक, कोविड वेक्सीन के प्रति सवेदनशील, प्रेस से भी बात की गई। शा. मा.विद्यालय थाटीपुर मैं चित्रकला प्रतियोगिता, शास्त्री नगर मैं बच्चों ने नवाचार करते हुए कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, जेंडर समानता आदि ,के लिये संकल्प,मानव श्रखला, बड़ागांव मैं रंगोली, के माध्यम सस्टेनेबल गोल  का सन्देश क्वालिटी शिक्षा, जेंडर इक्वलिटी के फोकस कर बच्चों ने ग्लोब को हाथों मैं लेकर दिया।,फोर्ट ग्वालियर इंटरनेशनल स्कूल मे कार्यशाला,थाटीपुर पर एस.एल.अटरिया अनुविभागीय अधिकारी, जल संसाधन विभाग, मीडिया के साथ प्रेस वार्ता  कर  2030 तक बनाये गये 17 लक्ष्य पर  चर्चा की। संस्था  की स्थापना दो दशक से अधिक समय पूर्व ग्वालियर मे  सशक्त समता मूलक समाज की परिकल्पना को लेकर जरूरतमंद लोगों के लिये जमीनी स्तर पर  गोपाल किरन समाजसेवी संस्था की  गई, जो कि एक गैर राजनीतिक अलाभकारी,  स्वेच्छिक संस्था है।  वर्तमान  में अध्यक्ष के रूप  श्रीप्रकाश सिंह निमराजे,अध्यक्ष के रुप मैं कार्यरत है।  संस्था ने अपनी पहचान राष्ट्रीय ,अंतराष्ट्रीय स्तर पर बनाई है। यहॉ तक कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल  (एसडीजी ) पर साप्ताहिक कार्यक्रमका आयोजन का कॉन्सेप्ट यूएनओ को दिया वर्ष 2018 मे । उसके बाद से लगातार यह लगातार मनाया  जाता है। यह  गोल 2030 तक सुनिश्चित किये गये है। इस अभियान मैं वायदा तोड़ो अभियान का सहयोग रहा। ग्वालियर के  कार्यक्रम मे जिला बाल अधिकार फोरम के बच्चों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में ,एस. एल,अटेरिया अनुविभागीय अधिकारी ,जलसंसाधन विभाग, डॉ. एम. आर.रायपुरिया( प्रधानअध्यापक), श्याम सिंह राठौर,मुख्तयार हुसैन( संचालक ग्वालियर फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल),प्रिया चौहान, संदीप शुक्ला,(व्यूरो चीफ) ,रागनी सिकरवार, मुस्कान हुसैन, मणि वर्मा, महक खान, अर्शी खान, आर्यन पाल, विवेक पाल, अनन्या गुप्ता, आराध्या गुप्ता, मुनाज हुसैन, मधुवाला  वरुण ( प्रधानअध्यापक),इंद्रा शाक्यवार, ज्योति चौहान, मुहाफिज खान,नवजीत, चेतन रजक (पत्रकार) की कार्यक्रम में  उपस्थित होकर सक्रिय भूमिका  निभाई ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र