डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
डबरा। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्य प्रकाशी परसेडिया वाली गली वार्ड नंबर 15 में रहने वाले राहुल अंव की पत्नी ने बताया कि मेरे पति रावण देखने गए थे साथ में हमारी लड़कीय भी साथ में थी तो खुमानसिंह कुशवाहा के रिश्तेदार के लड़के से लड़की यो को गलत नियात और अभद्रता करने से मना किया तो मेरे पति को मारपीट करने लगे ऐसे तेसे लोगों ने बीच-बचाव कर दिया फिर मेरे पति घर पुरी घटना बताई मामला शांत हो गया करीब रात्रि के दस बजे 5/10/22को लड़ी हत्यारों से लेस हमारे  घर वार्ड के ही पार्षद खुमानसिंह कुशवाहा के रास्तेदार  को लेकर हमारे घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट तोड़फोड़ की घर के दरवाजे भी तोड़ दिए मेरे पति राहुल अंव के साथ मुंहबद करने लगे  जिसकी खबर खुमानसिंह कुशवाहा के बेटे के साथ अन्य लोग भी शामिल थे तो गली गलोच जातिसूचक गालियां व उसकी पत्नी के सहित दो अन्य महिलाओं की मरमीट कर दी घर के दरवाजे पर तोड़फोड़ और घर में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी । वहीं मारपीट करने आए खुमानसिंह कुशवाहा के सिर में चोट लगने से खून बहने लगा उस लेकर अस्पताल भाग गये डायल 100को फोन किया तो सुबह बुधवार को पुलिस ने राहुल की पत्नी श्रीमती नीलम अम्व ने शिकायत पर खुमानसिंह कुशवाहा,केशव कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा सूरज खान के खिलाफ  प्रकारण नंबर 841/22 धारा 452,323,294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया पुलिस ने जांच शुरू कर दी है जबकि वहीं दूसरी और के पक्ष राहुल पुत्र महेश निवासी भरपूरा के कहने पर राहुल अंब ,अमन महुर विवेक महुर के नाम एफआईआर दर्ज कर ली है। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र