डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
डबरा। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्य प्रकाशी परसेडिया वाली गली वार्ड नंबर 15 में रहने वाले राहुल अंव की पत्नी ने बताया कि मेरे पति रावण देखने गए थे साथ में हमारी लड़कीय भी साथ में थी तो खुमानसिंह कुशवाहा के रिश्तेदार के लड़के से लड़की यो को गलत नियात और अभद्रता करने से मना किया तो मेरे पति को मारपीट करने लगे ऐसे तेसे लोगों ने बीच-बचाव कर दिया फिर मेरे पति घर पुरी घटना बताई मामला शांत हो गया करीब रात्रि के दस बजे 5/10/22को लड़ी हत्यारों से लेस हमारे  घर वार्ड के ही पार्षद खुमानसिंह कुशवाहा के रास्तेदार  को लेकर हमारे घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट तोड़फोड़ की घर के दरवाजे भी तोड़ दिए मेरे पति राहुल अंव के साथ मुंहबद करने लगे  जिसकी खबर खुमानसिंह कुशवाहा के बेटे के साथ अन्य लोग भी शामिल थे तो गली गलोच जातिसूचक गालियां व उसकी पत्नी के सहित दो अन्य महिलाओं की मरमीट कर दी घर के दरवाजे पर तोड़फोड़ और घर में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी । वहीं मारपीट करने आए खुमानसिंह कुशवाहा के सिर में चोट लगने से खून बहने लगा उस लेकर अस्पताल भाग गये डायल 100को फोन किया तो सुबह बुधवार को पुलिस ने राहुल की पत्नी श्रीमती नीलम अम्व ने शिकायत पर खुमानसिंह कुशवाहा,केशव कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा सूरज खान के खिलाफ  प्रकारण नंबर 841/22 धारा 452,323,294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया पुलिस ने जांच शुरू कर दी है जबकि वहीं दूसरी और के पक्ष राहुल पुत्र महेश निवासी भरपूरा के कहने पर राहुल अंब ,अमन महुर विवेक महुर के नाम एफआईआर दर्ज कर ली है। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र