टीकामगढ।भारतीय जनता पार्टी अपने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए संकल्प पर निरंतर अग्रसर - राजा पाठक
 2023 में फिर मध्यप्रदेश में बनेगी शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में सरकार 
टीकमगढ़।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम विभाग (म. प्र) के राजा पाठक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने कहा कि भाजपा अपने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के संकल्पों के प्रति दृढ़ संकल्प लेकर निरंतर आगे बढ़ रही है। 
वैचारिक से लेकर संगठनात्मक और चुनावी उपलब्धियों ने इतिहास के पृष्टों पर अपनी अमिट निशान छोड़ चुकी  बेचारेक प्रतिबद्धता तथा सैद्धांतिक राजनीति करने वाले दल के रूप में भाजपा ने देश की राजनीति में शान से अपना स्थान बनाया ,11 करोड़ से अधिक सदस्यता के साथ आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन चुका है जहां तक चुनावी सफलता की बात है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में  स्पष्ट बहुमत से 2014 का लोकसभा चुनाव जीत अपनी संकल्प की शक्ति का प्रमाण दे चुके है ऐसा तीन दशकों बाद संभव हो सका की किसी राजनीतिक दल को लोकसभा में स्पष्ट बहुमत मिला हो,इतना ही नहीं चुनाव दर चुनाव जीते हुए देश के 23 राज्यों में स्वयं या सहयोगियों के साथ भाजपा ने सरकारें बनाई है पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक देश की जनता अपनी आकांक्षाओं के प्रहरी रूप में भाजपा की ओर देख रही है । यह सब उन लोगों के लिए चमत्कार से कम नहीं है । जिन्होंने भाजपा को 2 सीटों से बढ़कर संसद में पूर्ण बहुमत एवं 23 प्रदेशों में सरकारें बनाते हुए देखा है । भाजपा ने भारतीय राजनीति का चित्र हमेशा के लिए बदल दिया है। भाजपा देश में जन जन के लिए आशा की किरण बनकर उभरी है । मध्य प्रदेश गुजरात एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकारों के समय में विकास एवं सुशासन के नए आयामों गढ़े। अटल बिहारी वाजपेई जी के नेतृत्व में भाजपा नेतृत्व सरकार ने हर क्षेत्र में शरण में उपलब्धियों से देश को एक नई ऊंचाई दी । कांग्रेस नेतृत्व यूपीए के 10 वर्षों के कुशासन भ्रष्टाचार एवं नीतिगत पंगुता के बाद नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की जनता ने भाजपा नेतृत्व को भारी जनादेश दिया उस समय से देश व्यापक परिवर्तन को देख रहा है । जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कड़ी मेहनत, भ्रष्टाचार मुक्त शासन एवं दूरदृष्टि वाले नेतृत्व से संभव हुआ है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की करिश्माई एवं भविष्योनमुखी नेतृत्व में देश एक ऊंची छलांग लगाने को तत्पर है । "एक भारत" "श्रेष्ठ भारत" के लक्ष्य के साथ भाजपा सबका साथ सबका विकास के पथ पर तीव्रता से अग्रसर है ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
ओबीसी महासभा के बनाए विभिन्न मण्डल अध्यक्ष घोषणा, रामविहारी बने किसान ओबीसी महासभा के मण्डल अध्यक्ष मछ्ण्ड
चित्र