डबरा। एम एस बिशौटिया संपादक।शहर के उघोगपति समाजसेवी गला व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुन्ना लाल गुप्ता की पूजनीय माताजी एवं जनसेवक
जीतेन्द्र गुप्ता की दादी श्रीमती तुलसाबाई डेंगरे के परलोकगमन पर कस्टम हनुमान जी मंदिर के पास निज निवास पर उठावनी आयोजित की गई जिसमें शहर के गल्ला व्यापारी राजनीतिक एवं समाजसेवियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिकों ने पूजनीय श्रीमती तुलसाबाई डेंगरे के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दे और साथ ही डेंगरे परिवार को इस दुःखद घड़ी में संबल बधाया।
डबरा। एम एस बिशौटिया संपादक।शहर के उघोगपति समाजसेवी गला व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुन्ना लाल गुप्ता की पूजनीय माताजी एवं जनसेवक
जीतेन्द्र गुप्ता की दादी श्रीमती तुलसाबाई डेंगरे के परलोकगमन पर कस्टम हनुमान जी मंदिर के पास निज निवास पर उठावनी आयोजित की गई जिसमें शहर के गल्ला व्यापारी राजनीतिक एवं समाजसेवियों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिकों ने पूजनीय श्रीमती तुलसाबाई डेंगरे के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दे और साथ ही डेंगरे परिवार को इस दुःखद घड़ी में संबल बधाया।