सैकड़ों भाजपाई थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन-
शिवपुरी जिले में भाजपा हमेशा से ही ग्रह क्लेश और गुटवाजी के लिये चर्चित रही है और फिर सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद यह हालात और भी प्रबल हुऐ हैं वर्तमान में भाजपा दो धड़ों में बंटी हुई नजर आ रही है जिसमें पराने भाजपाई और नये भाजपाईयों में अपने बजूद को लेकर काफी खींचतान देखी जा रही है ऐसे में भाजपा का मूल कार्यकर्ता स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहा है जिसके चलते यह माना जा रहा है केवल पोहरी ही नहीं शिवपुरी, कोलारस, करैरा, पिछोर विधानसभाओं से भी सैकड़ों भाजपाई इस दिन कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
देखने को मिल सकता है टिकिट के दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन।
मलनाथ की यह आमसभा पूरी तरह आगामी विधानसभा चुनाव के लिये है इसमें कोई दो राय नहीं है और ऐसे में कांग्रेस से टिकिट की चाह रखने बाले नेता प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष अपना शक्ति प्रदर्शन करने से नहीं रह सकते फिर चाहे वह कांग्रेस के मूल कार्यकर्ता हों या फिर अन्य दलों से कांग्रेस का दामन थामने वाले नेता टिकिट की चाह में शक्ति प्रदर्शन इस आमसभा को अपने आप में देखने लायक बना सकता है। यहां गौरतलव होगा कि भाजपा में टिकिट की चाह रखने वालों की भीड़ है तो वहीं कांग्रेस में मजबूत प्रबल दावेदारों की संख्या में कमी जिसके चलते टिकिट की चाह रखने बाले मजबूत दावेदार अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा कर कमलनाथ को मोहित करने का प्रयास करते दिख सकते हैं।