ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में 2023के यह रहेंगे कांग्रेस से चुनाव लड़ाने वाले दावेदार प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं ।
भोपाल ।ग्वालियर चंबल संभाग में कमलनाथ जी सरकार गिरा कर उप चुनाव हुआ और चंबल संभाग में कांग्रेस पार्टी ने बाजी और कुछ सीटे जीत दर्ज की लेकिन अब 2023 में कांग्रेस पार्टी के वर्तमान विधायको से जनता उदासीनता दिखाई दे रही है लेकिन कुछ सीटे पर भाजपा भी भारी दिखाई दे रही है चंबल की कुछ सीटे जैसे दतिया, सेवड़ा भांडेर शिवपुरी जिले में करैरा, ग्वालियर में दक्षिण विधानसभा, मुरार ग्रामीण , ग्वालियर, इन सीटों पर भाजपा भरी दिखाई दे रही है जब जनता पूछा तो कुछ विधायकों को सही बताया और कुछ जनता ने उनके जो कार्यकर्त्ता है उनकी वजह से जनता उदासीनता दिखाई दे रही है इसलिए भाजपा की सीटों पर घटा हो सकता है वहीं हम कांग्रेस पार्टी की बात करें तो करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव एवं पोहरी से हल ही में बसपा छोड़ कांग्रेस पार्टी शामिल हुए कैलाश कुशवाहा, दतिया जिले से राजेंद्र भारती पूर्व विधायक दतिया से और सेवड़ा, घनश्याम सिंह विधायक, या दामोदर यादव, और भांडेर से पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया, ग्वालियर दक्षिण प्रवीण पाठक ,या रामबाबू कुशवाहा, ग्वालियर पूर्व विधायक सतीश सिकरवार, डबरा सुरेश राजे, भितरवार संजय सिंह रावत , लाखनसिंह यादव, ग्वालियर से अशोक शर्मा, मुरार ग्रामीण से गुर्जर भिंड से गोहद से मेवालाल जाटव , यह सीटों के आने वाले 2023 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बना सकती है ।