रतलाम।प्रदीप जी की रचनाएं फिल्मी गीत नहीं बल्कि लोकगीत जैसी अमर रचनायें हैं !*देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान ,कितना बदल गया इंसान ---वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी
एम एस बिशौटिया प्रधानसंपादक 9425734503

कवि प्रदीप की सुपुत्री मितुल प्रदीपजी ने मुंबई से दूरभाष पर  गीत प्रस्तुत कर भवांजली अर्पित की।

रतलाम। शिवमंगलसिंह सुमन स्मृति शोध संस्थान में कविएवम सुप्रसिद्ध गीतकार प्रदीप जी की जयंती पर उनके गीतों पर केंद्रित गोष्ठी में मुख्य आतिथ्य प्रदान कर रहे सुप्रसिद्ध पत्रकार श्री शरद जोशी ने भावपूर्ण ह्रदय से प्रदीपजी को याद करते हुए उनके संस्मरण बहुत डूब कर भीगे मन से सुनाते सुनाते आंखे भीग गई । कई सारे चित्रों को उन भीगी यादों को शरद जी ने उनके गीतों के साथ उकेरते हुए प्रदीप जी के जीवन व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला प्रदीपजी की जन्म जयंती के अवसर पर शरदजी ने भावपूर्ण ह्रदय से प्रदीप जी की सुपुत्री मितुल दीदी को याद किया एवम दूरभाष पर अपने साथ आयोजन में उनकी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए मितुल दीदी ने प्रदीपजी को याद करते हुए भावपूर्ण बधाई प्रेषित करते हुए उनके गीतों की पेशकश की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित मुस्तफा आरिफ़ ने प्रदीप जी की जयंती एवम लताजी की पुण्यतिथि पर सम्बोधित करते हुए कहा कि आज शब्द और स्वर का संगम हैआज शब्द अवतरित होकर स्वर के साथ प्रयाण कर गया आपने कहा की आज के गीत पेरिसिबल आइटम हैं और प्रदीप जी की रचनाएं अमर रचनाएं हैं सृष्टि के अंत तक चलने वाली अमर रचनाएं है पंडित मुस्तफा ने अपनी भावाभिव्यक्ति 'कभी कभी खुद से बात करो, और अपनी नजर में तुम क्या हो ये मन की तराजू पर तोलो ' के साथ प्रदीप जी का गीत *किये जा तू जग में भलाई के काम तेरे दुख दूर करेंगे राम* गीत प्रस्तुत किया । 
प्रदीप जी की जयंती और लता जी के पुण्य स्मरण में अपना सारस्वत आतिथ्य प्रदान कर रही डॉ मंगलेश्वरी जोशी ने प्रदीप जी के गीतों पर अपनी बात रखते हुए लता जी के जीवन व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवम *तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्ही मेरी पूजा* गीत प्रस्तुत किया ।
प्रिया उपाध्याय ने प्रदीप जी की अमर रचना एवम लताजी के अमर स्वर *ऐ मेरे वतन के लोगों* गीत की प्रस्तुति से  समा बांध दिया । प्रिया ने लता के व्यक्तित्व पर अपनी कविता ' संगीत प्रेमियों के लिए गीता और कुरान है लता का पाठ किया।
ऐश्वर्या भट्ट ने लता जी का गीत *एक प्यार का नगमा है* गीत प्रस्तुत किया । अखिल स्नेही ने प्रदीप जी के अमर गीतों पर अपनी बात कहते हुए *पिंजरे के पंछी रे* गीत प्रस्तुत किया । 
नूतन भट्ट ने प्रदीप जी एवम लता जी के स्वर साधना पर बात करते हुए *मेरे रोम रोम में बसने वाले * गीत की सस्वर प्रस्तुति की ।  रश्मि उपाध्याय ने प्रदीप जी के गीतों की बात करते हुए *कितनी भोली है माँ* गीत प्रस्तुत किया।  
डॉ शोभना तिवारी ने प्रदीप जी के कालजयी गीतों पर प्रकाश डालते हुए प्रदीप जी की सुपुत्री मितुल दीदी से भेंट के संस्मरण एवम आज फिर दूरभाष पर उनकी उपस्थिति की भावपूर्ण मन से नरेंद्र शर्मा के सुपुत्र परितोष जी अमृतलाल नागर की सुपुत्री अचला जी एवम मितुल जी से भेंट के भावपूर्ण संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि मालवा की धन्यधरा रतलाम एवम बड़नगर की ऐसी उर्वरा भूमि जिसने कालजयी अमर रचनाकार को जन्म देकर समूचे साहित्याकाश में मालवप्रदेश के रतलाम का  नाम प्रदीप जी के गीतों के साथ विश्व मे गूंज रहा है आज हम प्रदीप जी के वंशज - अंशज शरद जी को अपने बीच पाकर अंतर्मन से गौरवान्वित हो रहे है रतलाम की पथ-पगडंडी पर प्रदीपजी की पदचाप की अनुगूंज को शरदजी ने अपनी गदगद वाणी से उकेर कर संस्थान को धन्य कर दिया लक्ष्मण पाठक ने प्रदीप जी की अमर रचनाओं पर अपनी बात कहते हुए *दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले* गीत के साथ अतिथियों एवम सदन का आभार माना  संचालन डॉ शोभना तिवारी ने किया इस अवसर पर आजाद भारती दीपा नागर आरती शर्मा अनुराधा खरे डॉ दिनेश तिवारी शिवकांता भदौरिया उषा व्यास आदि उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र