भिंड -मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अभी से राजनैतिक दलों में गठजोड़ का गुणा भाग शुरू हो गया है। इसी बीच गुरुवार की शाम एक तस्वीर सामने आई, जिसमें 10 महीने पहले ही भाजपा में शामिल हुए विधायक संजीव सिंह कुशवाह गले में भगवा दुपट्टे के साथ ही नीला दुपट्टा पहने नजर आए।इस नीले दुपट्टे पर बसपा सुप्रीमो मायावती और काशीराम के फोटो के साथ ही बसपा का चुनाव चिह्न हाथी भी छपा हुआ था। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि संजीव सिंह अभी भी लगातार बसपा के संपर्क में हैं। चर्चा यह भी है कि भाजपा से टिकट नहीं मिला तो संजीव फिर से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
हालांकि इस तस्वीर को लेकर विधायक संजीव सिंह का कहना है कि हमने पार्टी जरूर बदल ली है लेकिन हमारे लिए भिंड की जनता एक समान है। उन्होंने (बसपा वालों ने) स्वागत में दुपट्टा गले में डाला तो हमने स्वीकार लिया। आखिर वो भी तो हमारे ही हैं।
उदोतपुरा निवासी एक बालिका की हत्या के मामले में आरोपियों को न पकड़े जाने को लेकर गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बसपा के प्रदेशाध्यक्ष रमाकांत पिप्पल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया।
बसपा के तमाम लोग कलेक्ट्रेट पर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे जहां डिप्टी कलेक्टर अरविंद शर्मा ने बसपा के लोगों से ज्ञापन लिया। इसके बाद कलेक्टर से मुलाकात करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल उनके चैंबर में पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में यहां बसपा नेताओं से कलेक्टर की हॉट टॉक हो गई।
बताया जा रहा है कि जोन प्रभारी बघेल ने कलेक्टर से यह कह दिया कि यदि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष आते तो आप क्या ज्ञापन लेने नहीं आते। इस पर कलेक्टर भड़क गए। कुछ गर्मागर्मी की बातचीत के बाद उन्हें चैंबर से जाने के लिए कह दिया गया। यह बात बसपा नेताओं को नागवार गुजरी। हालांकि विधायक संजू की सर्किट हाउस पर बसपा प्रदेशाध्यक्ष पिप्पल से मुलाकात के बाद मामला ठंडा पड़ गया।
सर्किट हाउस पर मिलने आए थे विधायक
भिंड कलेक्टर ने पांच लोगों के प्रतिनिधि मंडल को ज्ञापन देने के लिए चैंबर में बुलाया था। हमने कलेक्टर से कहा कि यदि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष आते तो क्या आप ज्ञापन लेने नहीं आते। इस बात पर वो भड़क गए। विधायक संजीव सिंह सर्किट हाउस पर मिलने आए थे।
दिलीप बौद्ध, जोन प्रभारी, बसपा
नीला दुपट्टा पहनाया ताे स्वीकार कर लिया
^हम वहां से गुजर रहे थे। बसपा के प्रदेशाध्यक्ष सर्किट हाउस पर रुके हुए थे। सौजन्य मुलाकात हुई। उनके कार्यकर्ताओं ने नीला दुपट्टा पहनाया तो हमने स्वीकार कर लिया। आखिर वे भी हमारे क्षेत्र के लोग हैं।
संजीव सिंह कुशवाह, विधायक भिंड