भोपाल।(एम एस बिशौटिया संपादक 9425734503 )वाहन चोर, दलाल एवं खरीदार का क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश।



*आरोपी शराब की दुकान पर शराब पी रहे वाहन मालिको की मोटर साइकिलो की चाबी उठाकर करता था चोरी।*

*आरोपी ने लगभग 5 लाख रुपये कीमती 7 दो पहिया वाहन चोरी करना किया कबूल।*

*आरोपी ने चोरी किये वाहनो को खुरई जिला सागर के आसपास के गांवो मे बैंचना बताया।*

*आरोपी से अन्य चोरी के वाहनों के संबंध में पूछताछ जारी।*

भोपाल- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा  द्वारा वाहन चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुत कीर्ती सोमवंशी एवं अति. पुलिस उपायुक्त अपराध  श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईके एवं उनकी टीम द्वारा एक वाहन चोर, दलाल एवं खरीदार की शातिर गेंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में टीम द्वारा थाना क्षेंत्र में नकबजनी, वाहन चोरी करने वाले बदमाशो की पतारसी एवं धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया गया । इसी क्रम में दिनांक 18.04.2023 को सम्पत्ति संबधित अपराधियों की तलास हेतु क्षेत्र में टीम रवाना हुई थी । दौराने भम्रण मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक लडका उम्र करीबन 22-23 वर्ष जिसकी एक आँख खराब है जो हबीबगंज नाके पर खडा हैं जिसके पास एक मोटरसाइकिल पेशन प्रो जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP38MJ8807 है । जिसे सस्ते दामो  मे बेचने की बात कर रहा हैं जो चोरी कि लग रही । सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु बागसेवनिया से हबीबगंज नाके पहुँचे जहा पर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर बताये हुलिया का एक लडका मोटरसाइकिल पर बैठा दिखा जिसे हमराह स्टाप की मदद से घेराबंदी कर पकडा । जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राहुल गौर पिता श्री जगदीश गौर उम्र-22 साल नि. झुग्गी न. 210 बाग मुगालिया पुराना बस स्टाप के पास थाना बागसेवनिया भोपाल बताया । जिसके पास मिली मोटरसाइकिल के संबध में पूछा तो उसके पास मिली मोटरसाइकिल चोरी की होना बताया ।अरोपी से पूछताछ  करने पर उसने थाना बागसेवनिया की दो वाहन चोरी , थाना मिसरोद, थाना रातीबड, थाना शहाँजानाबाद ,थाना हनुमानगंज थाना एम.पी.नगर में एक-एक कुल सात मोटर साइकिल चोरी करना बताया हैं । चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले जितेन्द्र कुर्मी 02 एंव जीवन कुर्मी नि.हाल खुरई जिला सागर एक मोटर साईकिल जब्त की गई अन्य मामले के सबंध में पूछताछ की जा रही है । गिरफ्तारशुदा बदमाश से पूछताछ में बताया कि चोरी किये वाहनों को जितेन्द्र कुर्मी पिता टीकाराम कुर्मी उम्र-27 वर्ष नि. बिसराई तह.पठारी जिला विदिशा के पास गिरवी रख कर पैसे ले लेता था एवं कुछ वाहनों को जीवन कुर्मी पिता प्यारे लाल कुर्मी उम्र-36 वर्ष नि. हाल खुरई  जिला सागर के पास चोरी के वाहनों को कम दामों  में बेंच देता हूँ ।आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ पर पता चला कि बदमाश, चोरी किए हुए वाहनों को गांव में ले जाकर सस्ते दामों मे बेचते थे। आरोपियों से उक्त घटना में वाहन चोरी के अलावा अन्य वारदातो के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है । जिसमें बड़े खुलासे हो सकते है । पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।उक्त कार्यवाही में उनि प्रमोद शर्मा,उनि अंकित शर्मा ,सउनि शाबिर खान,सउनि राजकुमार इवने ,सउनि गजेन्द्र सिंह सउनि,रामदयाल गंगवार,सउनि राघवेन्द्र धाकड,प्र.आर.अनिल सिंगेवाड,प्र.आर.श्याम तोमर आर.संतोष खरे,आर.लक्ष्मण , आर.जावेद ,आर.आशीष हिण्डोरिया , म.आर मनीषा राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र