ग्वालियर। आप की प्रदेश अध्यक्ष महापौर रानी अग्रवाल ने किया ग्वालियर में हुआ जिला कार्यालय का उद्घाटन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित।

एम एस बिशौटिया संपादक 9425734503
 ग्वालियर। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई जिसमे मध्यप्रदेश में बीजेपी कांग्रेस के विकल्प के तौर पर मध्यप्रदेश में चुनाव में उतरने का एलान कर चुकी आमआदमी पार्टी पूरी तरह सक्रिय हो चुकी हैं चुकी ग्वालियर चंबल संभाग मध्यप्रदेश की राजनीति का गढ़ कहा जाता हैं इसीलिए आम आदमी पार्टी का फोकस ग्वालियर चंबल संभाग में नजर भी आ रहा है आप की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल 2 दिन के ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर आई है  ग्वालियर के प्रवास आज जिला कार्यलय का उद्घाटन किया  जिसमे आम आदमी पार्टी के कई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रही जिसमे राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद आम आदमी पार्टी का किला रोड पर जीडीए के बगल से स्थित पर हुआ   प्रेस वार्ता को भी जिला कार्यालय पर संबोधित करते हुए कहा इस बार आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसके बाद मिलन गार्डन में  कार्यकर्ता सम्मेलन किया जिसमें  बतौर अतिथि शामिल रही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा इस बार हम सभी को एक साथ मिलकर हर वूंथ पर काम करेंगे
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष का दौरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण आमआदमी पार्टी का नया जिला कार्यालय जीडीए के पास भी शुभारंभ भी आज प्रदेश अध्यक्ष जी के हाथो हुआ इस बार आम आदमी पार्टी ग्वालियर सहित पूरे मध्यप्रदेश में जनता के सामने ईमानदार विकल्प और अपने दिल्ली पंजाब सरकार के ऐतिहासिक कार्यों को लेकर ग्वालियर की जनता के बीच में जायेगी आम आदमी पार्टी का ग्वालियर बूथ स्तर तक संगठन बन के तैयार हो चुका है ग्वालियर की जनता ने आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया था और पूरे प्रदेश में ग्वालियर में सबसे ज्यादा सदस्य बने थे निगम चुनाव में भी आम आदमी पार्टी प्रत्यासी को अच्छा वोट मिला ग्वालियर के लोगो ने दिया था निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी ग्वालियर में मजबूत और साफ स्वक्ष छवि का प्रत्यासी विधान सभा चुनाव में उतारेंगी और ग्वालियर जनता उसको जिताने का कार्य भी करेगी आज कार्यकर्ताओं  सम्मेलन में मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रुचि गुप्ता, प्रदेश उमेश कर्नल साहब, प्रदेश सह सचिव शैलेंद्र भदौरिया, महिला विंग जिला अध्यक्ष शीला आर्य, महिला उपाध्यक्ष मामता राठौर, ज्योति राठौर, फूल कुंआर जी, मनीषा बंसल, मनोरम जी , अमीता खंडेलवाल,लोकसभा अध्यक्ष अहिरवान सोलंकी  प्रदेश यूंथ विंग उपाध्यक्ष कृष्णा कुशवाह,भूपेंद्र किरार, मनोज कुशवाह, अशीष राय,  सतीश राय,लोकसभा भुपेन्द्र पांडे, जिला अध्यक्ष अमित शर्मा , ग्रमीण जिला अध्यक्ष सुमित पाल,जिला सह सचिव अनीश खान, ओबीसी ग्रमीण मोहन पाल, विनोद पाल, जीतू कुशवाह जी, शुभंम आदि।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र
ओबीसी महासभा के बनाए विभिन्न मण्डल अध्यक्ष घोषणा, रामविहारी बने किसान ओबीसी महासभा के मण्डल अध्यक्ष मछ्ण्ड
चित्र