छतरपुर।एम एस बिशौटिया 9425734503 डिप्टी कलेक्टर अधिकारी ने है खुद के स्वाभिमान और समाज के लिए नौकरी से दिया ,भाजपा के राज्य में दलित अधिकारी कर्मचारी परेशान ।
 छतरपुर। एम एस बिशौटिया संपादक 9425734503 , छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर और लवकुश नगर में एसडीएम के पद पर पदस्थ रही निशा बांगरे ने बड़ा कदम उठाया है,निशा बांगरे ने बताया घर के शुभारंभ पर जाने से मध्यप्रदेश शासन ने रोका था जिस कारण मुझे नोकरी से मैने इस्तीफा दे दिया ,हालांकि चुनाव को लेकर जब बात की तो उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर अभी इनकार कर दिया । तथागत गौतम बुद्ध की विचारधारा एवं डा अम्बेडकर जी को विचारो को समाज में प्रचार प्रसार और डा अम्बेडकर जी के संविधान के अनुसार कार्यरत प्रशासन में कार्य करना समाज को हाक अधिकार दिलाना अधिकारी कर्मचारी एवं डी एम सहित वरिष्ठ अधिकारियों को हाजम नहीं हो रहे थी  छतरपुर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर के पद पर श्रीमती निशा बागरे कार्यरत थी उनका 25जून 2023 को तथागत गौतम की विचारधारा को लेकर विशाल धम्म देशना कार्यक्रम होने जा रहा है उसे रोकने के लिए  22जून 2023को घर का शुभारंभ उद्घाटन समारोह आयोजित कार्यक्रम होने जा रहा था इसलिए 20जून 2023 को छुट्टी पत्र लिखा जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों से छुट्टी मांगी 21/6/2023को  प्रशासन की तरफ से छुट्टी नहीं देने का पत्र तहसीलदार की तरफ से आया लेकिन राजनीतिक नेताओ एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रीमती निशा बागरे डिप्टी कलेक्टर को छुट्टी नहीं दी  वरिष्ठ अधिकारियों ने उनको अहात पहुंचाई  उन्होंने ऐसी नौकरी से इस्तीफा देना उचित समझा और इस पद पर कार्यरत होकर समाज का भला नहीं किया तो ऐसे पद पर कार्यरत होना भी बेकर जो समाज को न्याय नहीं दिला पाए और संविधान की बात नही उठा सकें आपने अधिकार की आवाज नहीं उठा सकें इसलिए श्रीमती निशा बागरे डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा पत्र समान्य प्रशासन भोपाल को भेजा दिया है अब क्या कार्यवाही होती है यह तो आने वाला समय बताएगा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र