दलित लड़की को सरपंच पति सहित दबंग लोगों द्वारा सरकारी हैण्ड पम्प से पानी भरने पर रोका जातिगत गलीया दी पुलिस दे रही है दबंगों का साथ नहीं कर रही गिरफ़्तार ।
दबंग अपराधी है जिलाबदर लेकिन बम्होरी पुलिस प्रशासन दे रही है अपराधियों का पुरा साथ 
टीकमगढ़ /जतारा। जनपद पंचायत जतारा थाना बम्होरी कला के अंतर्गत आने वाले गांव दुनऊ में अनुसूचित जाति के अहिरवार समाज के परिवार की कुमारी अंगुरी अहिरवार शिक्षित होने के साथ घर का काम भी करती हैं खाना बनाने के लिए दलित बस्ती में लगे सरकारी हैण्ड पम्प से पानी भरने के लिए गई तो यादव समाज के लोगों ने उसे पानी भरने से रोका तो कहासुनी हो गई तो दबंग यादव समाज के लोगों ने जातिगत गलीया दी यादव समाज की महिलाओं ने मारपीट भी कर दी मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव कर दिया जब अंगुरी अहिरवार के पिता घर पर आए तो पुरी घटना की जानकारी दी तो पुलिस थाने बम्होरी कला पहुंचे तो पुलिस ने एक लिखित आवेदन पत्र लिया लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की जब अहिरवार समाज के समाजसेवी इक्कट्ठे हुए थाने का घेराव किया तो यादव समाज के लोगों के खिलाफ कार्यवाही की लेकिन पुलिस बम्होरी कला दबंग लोगों का खुलकर समर्थन कर रही है जिन लोगों पर अंगुरी अहिरवार पिता तुलसीराम ने एफआईआर दर्ज कराई है वे अभी भी फरार चल रहे हैं जिनके एफआईआर में श्रीमती विनीता यादव, पुट्टे यादव, फिन्नु यादव के खिलाफधाराएससीएसटीएक्ट3/1,3/2, 506,294,323,34, दर्ज करने के बाद जांच में लिया उसके बाद यादव समाज के परिवार के सदस्य रजनी यादव और उनके पति राजेन्द्र यादव भी धमकी दे रहे की तुने हमारे परिवार की शिकायत की है तुझे जान से मार देंगे और तू जतारा पढ़ने जायेगी तो तुझे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे ऐसी धमकी मिलने के बाद अंगुरी अहिरवार ने एक फिर आवेदन थाना प्रभारी को दिया लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की ना ही एससी-एसटी एक्ट में अपराधीयो को जेल भेजा इसलिए अंगुरी अहिरवार ने वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशासन से भी मांग की है कि पुलिस द्वारा दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और मेरी जान-माल की रक्षा कि जाये। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र