जिला ग्वालियर आयुष अधिकारी ने किया वेलनेस सेंटर का औचक निरीक्षण जांचा पंजी रजिस्टर कई सालों से आयुष प्रभारी पदस्थ हैं सेंटर पर उसी गांव के रहने वाले हैं राजनीतिक नेताओं से संपर्क होने से सेंटर प्रभारी इसलिए करते मनमानी।
 ग्वालियर। डबरा विधानसभा क्षेत्र के गांव अकबाई बड़ी स्थित वेलनेस सेंटर आयुष कल्याण केंद्र का जिला ग्वालियर आयुष अधिकारी ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया जिसमें जिला अधिकारी को निरीक्षण के दौरान दवाइयां का स्टाक का रख रखाव बेहतर नहीं मिला और पंजी रजिस्टर सही मैंटेन नहीं मिला और आयुष सेंटर के भीतर और बाहर गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई शनिवार 27जनवरी2024 को सुबह दस बजे आयुष विभाग के जिला अधिकारी डा मंगल सिंह यादव अकबाई बडी में बने सेंटर पर पहुंचे जिसमें आयुष केंद्र पर आने वाली दवाएं के स्टाक एवं केंद्र पर आने वाले मरीजों का पंजी रजिस्टर से मिलना किया तो बहुत ही ग़लत पाया गया सेंटर आयुष की साफ व रखरखाव सहित अन्य निरीक्षण किया जिसमें डाक्टर के समय से नहीं आने की भी नियमता भी पाई गई जिला आयुष अधिकारी डा मंगल सिंह यादव ने बताया कि  केंद्र पर पदस्थ प्रभारी व समस्त  स्टाफ को बुला कर मिली अनियमितताओ के संबंध में क्लास ली अनियमितता मिली है जिसके चलते समस्त स्टाफ को समझाया दी है कुछ मामलों में नोटिस जारी किया जाएगा और उन्होंने यह भी बताए की आयुष प्रभारी गांव के होने से समय से ही नहीं आते थे और समय से पहले ही सेंटर से चले जाते थे इसकी शिकायत मिल रही थी निरीक्षण में समय से नहीं मिले थे।
 


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र