किसान मजदूर युवाओं के हाक अधिकार की लडाई के लिए बनाया नया यूनियन संगठन -ठाकुर गोपाल सिंह ताऊ
 डबरा। किसान नेता ठाकुर गोपाल सिंह ताऊ ने जनमानस के लिए हाक अधिकार के हमेशा तत्पर रहते हैं डबरा से लेकर जिला ग्वालियर भोपाल राजस्थान दिल्ली में बहुत से किसानों मजदूरों युवाओं की हाक अधिकार की लडाई को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते आये है जब हम गोपाल सिंह ताऊ के राजनीतिक बात करें तो डबरा विधानसभा क्षेत्र के कालेज में छात्र का चुनाव से विधानसभा तक चुनाव लड़कर देख चुके हैं और नगरपालिका परिषद डबरा पार्षद का चुनाव उनकी पत्नी जीत दर्ज कर शहर की मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे हैं । हाल ही में वे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर रहे लेकिन संगठन के किसान नेताओं ने अपनी मनमानी के चलते किसानों की जन समस्याओं को उठाने की बात की तो संगठन में उपेक्षा मेहसूस करने लागे तो किसान नेता ठाकुर गोपाल सिंह ताऊ ने इस्तीफा दे दिया और किसान मजदूर युवाओं की हाक की लडाई के लिए एक नया यूनियन संगठन खड़ा कर दिया उनका नाम भरथरी भारतीय किसान मजदूर यूनियन के नाम से गठन किया गया है जिसका प्रेसवार्ता कर विधिवत घोषणा की जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेता ठाकुर गोपाल सिंह ताऊ और मध्यप्रदेश में प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद महाराज सिंह राजौरिया , व प्रदेश उपाध्यक्ष छविराम सोनी रहेंगे गोपाल सिंह ताऊ ने बताया कि यूनियन का अतिशीघ्र विस्तार किया जाएगा डबरा शहर में कन्या महाविद्यालय और डबरा जिला बने इसकी लगातार लड़ाई शासन प्रशासन व राजनीतिक नेताओं से लड़ते रहेंगे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
कांसोटिया को अजाक्स की साधारण सभा बुलाने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं प्रांताध्यक्ष मौर्य
ग्वालियर ग्रामीण कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन का सफल सम्पन्न
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
भारतीय कलाकार संघ के जिला ग्वालियर अध्यक्ष बने हास्य कवि कलाकार वीरेंद्र झा
चित्र