कांग्रेस व बसपा को फिर झटका चुनाव में मिलेगा भाजपा को फायदा पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह,पूर्व विधायक लाखनसिंह बघेल पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा सुरेश बघेल भाजपा में शामिल।
 एम एस बिशौटिया पत्रकार 9425734503
ग्वालियर। आज कल भारत वर्ष में लोकसभा चुनाव चल रहा सभी पार्टी अपने अपने व्याख्यान से जीत का दावा करने में लगी वहीं मध्यप्रदेश में मोहन यादव की सरकार है और उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव चल रहा है वहीं दूसरी ओर विपक्ष में कांग्रेस भी चुनाव मैदान में हैं ग्वालियर जिले की राजनीति की बात करें तो पुरे मध्यप्रदेश में चाहे लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव हो लेकिन ग्वालियर जिले की राजनीति अलग देखने को मिलती हैं विधानसभा चुनाव में भी ऐसा दलबदलुओं की राजनीति चली और कांग्रेस का इतना जोर चला की कांग्रेस की सरकार बन रही है तो भाजपा को छोड़कर राजनीति करने वाले लोग कांग्रेस में शामिल हो गए कुछ आपने लाभ के लिए कांग्रेस में शामिल हुए और फिर भाजपा की सरकार बनी हल ही में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं भाजपा की केंद्र में सरकार कुछ पुनः स्थापित की लहरें उठने लगी है तो ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस और बसपा के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं बताया जा रहा है कि निजी स्वार्थ के चलते यह नेता शामिल हो रहे हैं कांग्रेस छोड़ कर बसपा से पूर्व विधायक रहे लाखनसिंह बघेल मगरोनी और बसपा से विधानसभा चुनाव में ग्वालियर ग्रामीण प्रत्याशी रहे व जिला अध्यक्ष बसपा सुरेश बघेल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की और ग्वालियर जिले की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह को जीतने का संकल्प लिया शामिल होने के बाद दोनों बघेल नेताओं ने कहा कि हम बघेल समाज में भाजपा सरकार की योजनाओं को समाज में रखते हुए भारत सिंह कुशवाह को लोकसभा चुनाव जीतने के लिए वोट मांगने का काम करेंगे वहीं दूसरी ओर मुरैना में सुमवाली से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह ने भी सदस्यता ग्रहण कर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया वह ग्वालियर जिले और मुरैना श्योपुर जिले में कुशवाहा समाज से ग्वालियर जिले के लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ,मुरैना श्योपुर के लोकसभा प्रत्याशी भदोरिया के लिए कुशवाहा समाज में वोट मांगने का काम शुरू कर दिया है ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र