डबरा।सीमा सुरक्षा बल अकादमी में 19 जुलाई 2025 को उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) क्रमांक- 70 की भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। डॉ शमशेर सिंह भा.पु.से., अपर महानिदेशक / निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी ने मुख्य अतिथि के तौर पर परेड की सलामी ली। इस परेड को प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारी उपनिरीक्षक सनी क्षेत्री ने कमांड किया तथा कुल 52 प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों ने मुख्य अतिथि डॉ शमशेर सिंह के समक्ष देश के संविधान के प्रति एकता, अखण्डता व सम्प्रभुता को बनाये रखने के लिये अपने आपको समर्पित करने की शपथ ली।मानसिक सजगता, शारीरिक योग्यता तथा बुद्धि की तीक्ष्णता के आधार पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा खुली स्पर्धा के माध्यम से चुने गए इन युवा अधीनस्थ अधिकारियों में 01 स्नातकोत्तर, 49 स्नातक तथा 02 विशेष तकनीकी (बीएसएफ वॉटर विंग) की शैक्षणिक योग्यता रखते हैं जिनमे 02 महिला प्रशिक्षु भी शामिल है। पास आऊट होने वाले अधीनस्थ अधिकारी देश के अलग-अलग राज्यों से संबंध रखते हैं।श्री ब्रजेश कुमार, महानिरीक्षक / संयुक्त निदेशक, श्री उमेद सिंह, महानिरीक्षक एवं कमाण्डर सी ओ टी, श्री जसबीर सिंह, उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ अनुदेशक की प्रशिक्षण टीम के कुशल मार्गदर्शन में इन प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों ने कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने आपको देश की सीमाओं की देखभाल के लिए सक्षम बनाया है।इन प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों को 50 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान सीमा सुरक्षा बल अकादमी की कुशल प्रशिक्षण टीम ने शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, बिना हथियार लड़ने की कला, विधि व कानून, मानवाधिकार अधिनियम, पुलिस की रोजमर्रा की कार्यवाही, आपदा प्रबंधन, मैप रीडिंग, सीमा की निगरानी,आतंकवाद व उग्रवादियों से लड़ने जैसे विषयों के साथ वाहन चलाना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, तैराकी, घुड़सवारी और एडवेन्चर ट्रेनिंग का भी गहन प्रशिक्षण दिया गया है। ट्रेनिंग के दौरान इनके व्यक्तित्व को संवारने, चरित्र निर्माण तथा नेतृत्व क्षमता को विकसित करने पर विशेष कार्यक्रम चलाये गये हैं। ट्रेनिंग के दौरान उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) प्रशिक्षुओं को देश के विभिन्न सीमान्तों की सीमाओं का दौरा (बार्डर टूर) भी करवाया गया है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ शमशेर सिंह, भा.पु. से अपर महानिदेशक/निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी ने सबसे पहले अजेय प्रहरी । शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। तदोपरान्त वीरांगना लक्ष्मीबाई परेड स्थल पहुंचे और वहां परेड का निरीक्षण किया और फिर अव्वल आये निम्न प्रशिक्षु अधिनस्थ अधिकारियों को ट्राफियां वितरित की :-क्रमांक ट्रॉफी का नाम
1
2
उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) प्रशिक्षु
बेटन ऑफ ऑनर (ऑल राउण्ड प्रथम)
उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) सनी क्षेत्री
वाधवा ट्रॉफी (निशानेबाजी प्रशिक्षण में प्रथम)
उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) गोपाल
3 चंदेल ट्रॉफी (खेल में प्रथम)
4
उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) अनुराग शर्मा
नरेश यादव ट्रॉफी (ड्रिल प्रशिक्षण में प्रथम)
उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) रचना
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन भाषण में युवा अधीनस्थ अधिकारियों की तारीफ करते हुये बताया कि आज की परेड बहुत ही शानदार रही है, आपका टर्नआउट, जोश व प्रर्दशन बहुत ही ऊँचे दर्जे का था। महोदय ने अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एंव उनकी प्रशिक्षण टीम को बधाई दी। सभी प्रशिक्षुओं को बहुआयामी प्रशिक्षण के माध्यम से एक योग्य लीडर के रूप में निखारा गया है। साथ ही प्रशिक्षु अधिनस्थ अधिकारियों के माता-पिता को भी बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि आपने अपने बच्चों को देश सेवा के लिये भेजा है जो कि बहुत ही गर्व की बात है। परेड़ के उपरान्त डॉ शमशेर सिंह, भा.पु.से, अपर महानिदेशक/निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी पिपिंग सेरेमनी में प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों और उनके अभिभावकों से मुलाक़ात की तथा बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।इस दीक्षांत परेड के अवसर पर ग्वालियर तथा डबरा के सम्मानित अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल अकादमी के अधिकारियों, सीमा सुरक्षा बल के रिटायर्ड अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और कार्मिकों के अतिरिक्त प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों के परिवारजन भी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें