रविवार, 27 जुलाई 2025

बघेल समाज संघ ने 70%से ऊपर के छात्र छात्राओं का किया सम्मान छात्र छात्राएं अच्छी पढ़ाई करे आपने समाज का नाम रोशन करें -शिक्षा अधिकारी अतर सिंह अहिरवार

दसवीं पास छात्रा अंजलि बघेल ने कहा की समाज के मंच से सम्मानित हुई हूं यह मेरे लिए गौरवान्वित की बात हैआगे में डाक्टर की तैयारी करुंगी
एम एस बिशौटिया पत्रकार 9425734503
डबरा।बघेल समाज संघ के नेतृत्व मे 2025 अच्छे प्रतिशत से पास हुए छात्र छात्राओं को बघेल छात्रावास में सम्मान समारोह रखा जिसके मुख्य अतिथि डबरा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतर सिंह अहिरवार जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भगवान लाल बघेल बघेल समाज संघ अध्यक्ष विशेष अतिथि रुप में श्रीलाल बघेल एडवोकेट, सरदार सिंह बघेल, वकील प्रीतम सिंह बघेल,नवल सिंह बघेल, मोहन बघेल, कल्याण सिंह बघेल सुघार सिह बघेल ने कक्षा दस वी 12 वी जो 70% से 99% तक के 115 छात्र छात्राओं को मंच पर शील व प्रतीभा मेडल तथा प्रमाण पत्र अतिथिओ द्वारा दिया गया इस मौके पर शिक्षा अधिकारी ने कहा बघेल समाज के छात्र-छात्राएं शिक्षा में और नाम कमाऐ माता पिता के साथ साथ देश का नाम रोशन करें कार्यक्रम की अध्यक्षता बघेल समाज संघ के अध्यक्ष भगवान लाल बघेल ने कहा की बघेल समाज संघ की ओर से छात्र छात्राओं व समाज सेवीओ का सम्मान किया है उससे समाज में शिक्षा के प्रति जागृति आयेगी कार्यक्रम का संचालन कैलाश बघेल उपाध्यक्ष ने किया व आभार डा उदय भान बघेल ने किया इस मौके पर जनवेद सिंह बघेल समाज सेवी पूरन सिंह बघेल रिटायर शिक्षक लिधोरा वाले बृजमोहन बघेल,महेश बघेल कुलदीप बघेल कमलेश बघेल, सहित बघेल समाज बच्चे महिलाएं पुरुष गणमान्य आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें