शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

लो. नि.वि. के मुख्य अभियंता सूर्यवंशी को माननीय उच्च न्यायालय ने माना अवमानना का दोषी सरकार दे ध्यान जिससे विपक्ष को सदन में छवि खराब करने का मौका नहीं मिले

एम एस बिशौटिया पत्रकार 9425734503
 ग्वालियर।लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के मध्य चल रही रस्साकशी तथा आरोप प्रत्यारोपों के विषय में गुरुवार 31जुलाई 2025 की सुनवाई में माननीय उच्च न्यायालय ने वाद क्रमांक डबल्यू पी 7014/2025 मे एक नया आदेश पारित कर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एस.एल सूर्यवंशी को माननीय उच्च न्यायालय की अवमानना का दोषी माना। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एम पी एस रघुवंशी द्वारा पक्ष रखा गया। विगत दिनों लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा पड़ाव,गोलघर स्थित डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के भवन का बेजा उपयोग का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया था जिस पर माननीय उच्च न्यायालय ने रोक लगाते हुए श्री सूर्यवंशी को आगाह किया था के अपने इस कृत्य के लिए माफ़ी माँगें । आज के अपने फ़ैसले मे माननीय उच्च न्यायालय ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि जहाँ एक और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा बिना शर्त अपने पूर्ववर्ती कृत्यों के लिए माफ़ी माँगी गई वहीं दूसरी ओर कोर्ट की आँखों में धूल झोंकते हुए कोर्ट के आदेश की अवमानना करते हुए लगातार डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर पत्र के माध्यम से तथा अन्य पत्राचार के द्वारा एफ़आइआर कराने के प्रयास किये गये श्री सूर्यवंशी के इस आचरण को माननीय उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ ने गंभीरता से लेते हुये अपने आदेश में इसे उच्च न्यायालय की अवमानना का दोषी क़रार दिया। उच्च न्यायालय के आज के इस आदेश से इतना तो निश्चित हो गया है कि अब लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एस. एल. सूर्यवंशी मुश्किलों से घिर गए हैं तथा उन्हें अब उच्च न्यायालय की अवमानना के प्रकरण का सामना भी करना पड़ेगा वहीं दूसरी ओर डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के जिला एवं प्रांतीय पदाधिकारियों इंजी मनोज शर्मा प्रांतीय महामंत्री , इंजी रजनीश गुप्ता जिलाध्यक्ष , इंजी प्रीतम सिंह रावत प्रदेश प्रवक्ता द्वारा उच्च न्यायालय के इस आदेश की प्रति के साथ पत्र भेज कर मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी, मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव, तथा लोक निर्माण विभाग के माननीय मंत्री से अभियंता सूर्यवंशी को तत्काल उनके पद से हटाने का निवेदन करते हुए कहा है कि पूर्व में भी एस एल सूर्यवंशी पर आय से अधिक संपत्ति तथा भ्रष्टाचार से संबंधित मुक़दमे दर्ज हो चुके हैं जिनकी जाँच रफ़ा दफ़ा करने की कोशिश की गई है या अभी लंबित है डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन इंजी राजेंद्र सिंह भदौरिया , इंजी गिरीश भटेले, इंजी रमेश सिंह भदौरिया, इंजी रवीन्द्र सिंह कुशवाह, इंजी वीरेंद्र यादव, इंजी मनोज पाठक, इंजी जे पी पटेल, इंजी रामचरण चिराड ने मध्य प्रदेश ने माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से तथा म.प्र. शासन से अपील की है कि लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एस एल सूर्यवंशी का आचरण कदाचार से पूर्ण तथा लोक सेवक के मानकों पर खरा नहीं उतरता है अतः सूर्यवंशी को तत्काल प्रभाव से पद से पृथक करते हुए लंबित तथा बंद किये गये भ्रष्टाचार तथा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामलों की फ़ाइलों को पुनः खुलवाया जाए तथा दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करते हुए शासन की छवि धूमिल होने से बचायी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें