पंचमहलकेसरीअखबार
भोपाल ।प्रदेशकांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने भाजपा नेताओं द्वारा पार्षदों के माध्यम से मेयर के चुने जाने के फैसले का विरोध करने को भाजपा का ढोंग बताया है।गुप्ता ने आश्चर्य व्यक्त किया कि महामहिम राज्यपाल के सामने विरोध करने वालों में भाजपा के ऐसे नेता भी शामिल थे जो स्वयं पूर्व मेंअप्रत्यक्ष प्रणाली से मेयर चुने गये थे।
उन्होंने भाजपा नेताओं को चुने जाने योग्य पार्षदों पर बिकने की आशंकायें व्यक्त करने के पहले जनता को यह बताना चाहिये कि जब उनके नेता उमाशंकर गुप्ता अप्रत्यक्ष प्रणाली से मेयर चुने गये थे,तब उन्होंने पार्षदों की क्या कीमत लगाई थी।भाजपा या तो अपने कारनामे जाहिर करे या जनप्रतिनिधियों का अपमान करने के लिये माफी मांगे।गुप्ता ने कहा कि जब चुने हुये विधायक मुख्यमंत्री और चुने हुये सांसद प्रधानमंत्री चुनते हैं तब चुने हुये पार्षदों द्वारा मेयर चुने जाने से भाजपा पर कौन सा पहाड़ टूटने वाला है ।