शिवराज सिंह बताएं कि पूर्व के चुनावों में उन्होंने पार्षद कितने में खरीदे थे-भूपेन्द्र गुप्ता


पंचमहलकेसरीअखबार


भोपाल ।प्रदेशकांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने भाजपा नेताओं द्वारा पार्षदों के माध्यम से मेयर के चुने जाने के फैसले का विरोध करने को भाजपा का ढोंग बताया है।गुप्ता ने आश्चर्य व्यक्त किया कि महामहिम राज्यपाल के सामने विरोध करने वालों में भाजपा के ऐसे नेता भी शामिल थे जो स्वयं पूर्व मेंअप्रत्यक्ष प्रणाली से मेयर चुने गये थे।
उन्होंने भाजपा नेताओं को चुने जाने योग्य पार्षदों पर बिकने की आशंकायें व्यक्त करने के पहले जनता को यह बताना चाहिये कि जब उनके नेता उमाशंकर गुप्ता अप्रत्यक्ष प्रणाली से मेयर चुने गये थे,तब उन्होंने पार्षदों की क्या कीमत लगाई थी।भाजपा या तो अपने कारनामे जाहिर करे या जनप्रतिनिधियों का अपमान करने के लिये माफी मांगे।गुप्ता ने कहा कि जब चुने हुये विधायक मुख्यमंत्री और चुने हुये सांसद प्रधानमंत्री चुनते हैं तब चुने हुये पार्षदों द्वारा मेयर चुने जाने से भाजपा पर कौन सा पहाड़ टूटने वाला है ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र