15 साल के पापों की लंका जल रही है तो आंच तो लगेगी-भूपेन्द्र गुप्ता


भोपाल।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने गुप्ता ने विधायक शिवराज सिंह के माफिया की तरफदारी करने की निंदा की।  उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल की पाप की लंका अब धूधू करके जल रही है तो उसकी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं । गुप्ता ने कहा कि कमलनाथ जी ने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया था कि वह प्रदेश को ना केवल नागरिक अधिकारों पर डाका डालने वालों से मुक्ति दिलाएंगे बल्कि जो लोग लाभोन्माद  के लालच में मिलावट का जहर जनता को परोसते हैं उन्हें जमीन पर लाया जाएगा । जनता के आशीर्वाद से जब कमलनाथ जी की सरकार माफिया राज के दफन के मिशन को क्रियान्वित कर रही है तो भाजपा के नेता इस.अभियान में बाधक बन रहे हैं  । गुप्ता ने कहा कि अगर भाजपा के नेताओं को इस अभियान से इतनी चिढ़ है तो वे जनता के बीच में जाकर कहें कि माफियाओं को वे बचाकर रहेंगे वह खुलकर क्यों नहीं कहते कि 15 साल में जो माफिया पैदा हुआ है वे उनके निकट के लोग हैं ।उन्होंने भाजपा के नेताओं को आगाह किया कि इस अभियान को जनता का पूरा आशीर्वाद प्राप्त है और भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़कर इसमें कमलनाथ जी को सहयोग प्रदान करना चाहिए भारतीय जनता पार्टी के जिन  माफियाओं पर कथित गलत कार्रवाई हुई है उनके नाम शिवराज जी सार्वजनिक करें तो बेहतर होगा ताकि प्रशासनिक स्तर पर उसकी भी समीक्षा कर दूध का दूध और पानी का पानी किया जा सके।


टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र