विद्यालय मे छात्र छात्राओं को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की दिलाई शपथ।

पॉलीथिन से नाता तोड़ो, पर्यावरण से नाता जोड़ो,


विद्यालय मे छात्र छात्राओं को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की दिलाई शपथ।


अलावड़ा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कस्बा अलावड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को विद्यालय में बच्चों को ‘प्लास्टिक को ना, स्वच्छता को हां’ अभियान की शुरुआत की गई। स्वच्छ भारत अभियान की सराहना की गई।प्लास्टिक के बताए दुष्प्रभाव।विद्यालय के प्रधानाचार्य सतपाल सिंह द्वारा स्कूल स्टाफ और अध्ययनरत बच्चों को पॉलिथीन उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई।और देश को स्वच्छ बनाने एवं ‌ प्रर्यावरण शुद्ध बनाए रखने में अपना सहयोग देने की शपथ दिलाई गई। प्लास्टिक एवं पॉलीथिन को फेंकने के बाद जीवाणुओं में नहीं बदल सकते हैं। इससे सैकड़ों वर्षों तक यह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं।भूमि की उर्वरता को कम करते हैं। वृक्षों को नुकसान पहुंचाते हैं। गाय भैंस जैसे पशु के दूध देने की क्षमता कम हो जाती है तथा जनन क्षमता भी प्रभावित होती है। विद्यालय की छात्रा ने कहा कि स्वच्छता रखने से आम बीमारियों से बच सकते हैं। हमको शरीर, कपड़ा, समाज तथा गांव को स्वच्छ रखना चाहिए। छात्रों ने स्वच्छता रखने तथा पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालय 
शपथ ग्रहण के दौरान व्याख्याता शिवलाल सैनी,नरेंद्र हजरती, द्वारका प्रसाद, पीटीआई रविंद्र गहलोत, अयूब खां, मास्टर इसराइल खां, श्रीमती अंजु,सीमा, संगीता, हरमीत कौर, हरजीत कौर सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं मौजूद थे।


 


 





 


 


 


 


 


 


 


टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र