डबरा । मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा 25सितबर 22 को इंडिया से भारत की ओर विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन समय दोपहर दो बजकर तीस मिनट स्थान पुरेंद्र टाकीज मेरिज गार्डन विकर्षक कालोनी डबरा में आयोजित किया गया है जिसके मुख्य अतिथि लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी सुमन जी व वरिष्ठ अतिथि ओपी भदोरिया, श्री चंद्रपाल सिंह सेंगर मुख्य वक्ता समाज सेवीका श्रीमती डॉ अंजलि भार्गव और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पंकज शर्मा करेंगे। एक अगस्त 22 के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत में 2 लाख एवं प्रदेश के 4600 विद्यालय में भारत माता की आरती, स्वतंत्रता सेनानीयो, परिवार जनों का सम्मान एवं पुरस्कार दिए जा चुके हैं इस कार्यक्रम का विषय इंडिया से भारत की ओर पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया है । यह जानकारी मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ममता राठौर ने दी उन्होंने सभी शिक्षकों टीचर्स शहर के गणमान्य नागरिक से अपील की है कि इस कार्यक्रम में शामिल हो कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का काम करें।
डबरा।मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा 25सितबर 22 को व्याख्यान इंडिया से भारत की ओर का आयोजन । श्रीमती ममता राठौर।