पंचमहलकेसरी अखबार
डबरा। बल्ला का डेरा पर रहने वाली बमरौली मंदिर की पुजारी श्रीमती आशा कमल बबेले ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात हम लोग अगले पोर्शन में सो रहे थे और पीछे के कमरों में रखी अलमारी मे सारा सामान रखा हुआ था जिसमें किसी प्रकार का कोई लॉक नहीं लगा था। चोरों ने छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जब हम सुबह जागे तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है और अलमारी का सामान भी बिखरा हुआ है जिसमें रखी ढाई लाख रुपए की ज्वेलरी और दो लाख रूपए से अधिक की नगदी चोर ले गए। घटना की जानकारी फोन पर दी तो मौके पर डबरा सिटी पुलिस पहुंची और छान-बीन में जुट गई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले में लगी हुई। कही सुराग़ मिल जाए । नगर में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पूर्व यहीं से कुछ कदम की दूरी पर नगर के डॉक्टर संजय चौगांवकर के यहां भी चोरी की वारदात हुई थी। उसमें भी पुलिस आज तक कोई सफलता हासिल नहीं कर पाई है। आज फिर यह बड़ी वारदात हुई है, पुलिस मुखबिर भी फ़ैल होता दिखाई दे रहा है पुलिस सूत्र बताते हैं कि प्रदेश पुलिस विभाग से मुखबिर के लिए जो खर्च राशि अति है वह पुलिस स्टाफ ही साफ कर देता है इसलिए पुलिस चोरों व अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही देखना यह है कि पुलिस इन चोरों को पकड़ पाती है या चोरियों की यह वारदात नगर में लगातार यूं ही होती रहेंगी।