डबरा। बमरोली हनुमान मंदिर के पुजारी के घर से चोरी कर ले गए दो लाख रुपए व गहने पुलिस ने किया अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज ।
पंचमहलकेसरी अखबार
डबरा। बल्ला का डेरा पर रहने वाली बमरौली मंदिर की पुजारी श्रीमती आशा कमल बबेले ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात हम लोग अगले पोर्शन में सो रहे थे और पीछे के कमरों में रखी अलमारी मे सारा सामान रखा हुआ था जिसमें किसी प्रकार का कोई लॉक नहीं लगा था। चोरों ने छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जब हम सुबह जागे तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है और अलमारी का सामान भी बिखरा हुआ है जिसमें रखी ढाई लाख रुपए की ज्वेलरी और दो लाख रूपए से अधिक की नगदी चोर ले गए। घटना की जानकारी फोन पर दी तो मौके पर डबरा सिटी पुलिस पहुंची और छान-बीन में जुट गई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले में लगी हुई। कही सुराग़ मिल जाए । नगर में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पूर्व यहीं से कुछ कदम की दूरी पर नगर के डॉक्टर संजय चौगांवकर के यहां भी चोरी की वारदात हुई थी। उसमें भी पुलिस आज तक कोई सफलता हासिल नहीं कर पाई है। आज फिर यह बड़ी वारदात हुई है, पुलिस मुखबिर भी फ़ैल होता दिखाई दे रहा है पुलिस सूत्र बताते हैं कि प्रदेश पुलिस विभाग से मुखबिर के लिए जो खर्च राशि अति है वह पुलिस स्टाफ ही साफ कर देता है इसलिए पुलिस चोरों व अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही  देखना यह है कि पुलिस इन चोरों को पकड़ पाती है या चोरियों की यह वारदात नगर में लगातार यूं ही होती रहेंगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र