बाजार मे एक दो रुपयों के सिक्के लेने से छोटे बडे दुकानदार कर रहे है मना आमजनता परेशान ।

 


पंचमहलकेसरी


डबरा । शहर डबरा ,पिछोर मे छोटे एक दो रुपया लेने से बडे छोटे पुल के नीचे लगे सब्जी के ठेले वाले,किराना स्टोर वाले दुकानदार रुपया लेने से मना कर रहे हैं आम नागरिकों का कहना है कि अगर भारतीय सिक्का बंद हुआ है तो फिर इनका क्या होगा प्रशासन इसकी खोज भी नहीं करता लेकिन दुकानदारों के पास छोटे लड़के या बच्चे जाते हैं तो उन्हें यह कहे कर भगा देते हैं कि यह तो बंद हो गये हैं। सब्जी वालो तो रुपया बिल्कुल ही लेना बंद कर दिया है  जब इस मामले मे प्रशासनिक अधिकारी  जयति सिह से बात करना चाही तो उनका मोबाइल बंद जा रहा था अगर शहर मे एक दो के सिक्के दुकान दारो ने लेना बंद कर दिये तो आमनागिरक बहुत परेशानियों का समना करना पडेगा ।


इनका कहना है 


मै बाजार सब्जी के ठेले वालों के पास गई मैंने तोराई की सब्जी ली तो मैंने खुले  एक ,दो के सिक्के दिए तो सब्जी वाले ने लेने से मना कर दिया मैं दो तीन दुकानदारों के भी पास गई सभी ने मना किया ।उन्होंने जवाब दिया कि सिक्को को अपने पास रखें चलना बंद हो गए है।
श्रीमती कल्पना  ग्रहणी
पिछोर तिरहा डबरा


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र