बाजार मे एक दो रुपयों के सिक्के लेने से छोटे बडे दुकानदार कर रहे है मना आमजनता परेशान ।

 


पंचमहलकेसरी


डबरा । शहर डबरा ,पिछोर मे छोटे एक दो रुपया लेने से बडे छोटे पुल के नीचे लगे सब्जी के ठेले वाले,किराना स्टोर वाले दुकानदार रुपया लेने से मना कर रहे हैं आम नागरिकों का कहना है कि अगर भारतीय सिक्का बंद हुआ है तो फिर इनका क्या होगा प्रशासन इसकी खोज भी नहीं करता लेकिन दुकानदारों के पास छोटे लड़के या बच्चे जाते हैं तो उन्हें यह कहे कर भगा देते हैं कि यह तो बंद हो गये हैं। सब्जी वालो तो रुपया बिल्कुल ही लेना बंद कर दिया है  जब इस मामले मे प्रशासनिक अधिकारी  जयति सिह से बात करना चाही तो उनका मोबाइल बंद जा रहा था अगर शहर मे एक दो के सिक्के दुकान दारो ने लेना बंद कर दिये तो आमनागिरक बहुत परेशानियों का समना करना पडेगा ।


इनका कहना है 


मै बाजार सब्जी के ठेले वालों के पास गई मैंने तोराई की सब्जी ली तो मैंने खुले  एक ,दो के सिक्के दिए तो सब्जी वाले ने लेने से मना कर दिया मैं दो तीन दुकानदारों के भी पास गई सभी ने मना किया ।उन्होंने जवाब दिया कि सिक्को को अपने पास रखें चलना बंद हो गए है।
श्रीमती कल्पना  ग्रहणी
पिछोर तिरहा डबरा


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र